बीजेपी ने कांग्रेस के खर्च कटौती अभियान पर एक और चोट करते हुए इसे कांग्रेस और केंद्र सरकार के 'सादगी के फोटो सेशन' की संज्ञा देकर इसे 'नौ की लकड़ी, नब्बे का खर्च' का नाटकीय रूपांतर बताया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ऐसे ट्रेन में सफर करने और जहाज के इकॉनमी क्लास में यात्रा करने से खर्च में कैसे बचत हो सकती है, जिसमें ट्रेन की पूरी बोगी और जहाज की आधी से अधिक सीटें 'सादगी के नायकों' के सुरक्षा अमले के लिए बुक कर दी जाती हों। नकवी ने कहा कि सादगी सफर में नहीं, बल्कि सोच में होनी चाहिए। गरीबों की झोपड़ी या ट्रेनों और जहाजों के सस्ते दर्जे में सफर के फोटो सेशन देश के बद से बदतर हो रहे हालात को ठीक नहीं कर सकते। कांग्रेस और उसकी सरकार की इस प्रकार की कोशिशें देश की गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, आतंकवाद जैसी गंभीर समस्याओं से ध्यान बंटाने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों से विश्व को यह संदेश जा रहा है कि भारत विश्व का ऐसा गरीब देश हो गया है, जहां प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक गरीबी के हिस्से बन गए हैं।
No comments:
Post a Comment