Sunday, September 20, 2009

चम्बल से चित्तौड़ पानी लाने के प्रयास होंगे : गिरिजा

प्रदेश में अकाल के तहत लोगों एवं मवेशियों को भूखे नहीं मरने दिया जायेगा तथा चम्बल से चित्तौडग़ढ़ एवं वहां से पानी भूपालसागर तक लाया जाने हेतु
भरसक प्रयत्न किये जायेंगे।उक्त विचार चित्तौडग़ढ़ की सांसद एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. गिरिजा व्यास ने भूपालसागर जल संसाधन विभाग उपखण्ड स्थित रेस्ट हाउस पर
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक शंकरलाल बैरवा ने सांसद से भूपालसागर स्टेशन पर दिल्ली-उदयपुर एक्सप्रेस रेल का स्टोपेज कायम करने की मांग की
इस पर सुश्री व्यास ने कहा कि कोई भी एक द्रुतगामी ट्रेन का यहां ठहराव निश्चित करने के साथ ही कपासन प्लेटफार्म को उंचा बनाये जाने की बात कही।रविवार को सवा एक से ढाई बजे तक चले इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य हिलाल अब्बास, प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के भेरूलाल गाडरी, प्रधान लेहरी
बाई बैरवा, उप प्रधान सुरेश चन्द्र चण्डालिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला बुनकर, राशमी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गिलूण्डिया, राशमी पूर्व प्रधान शिवशंकर
दाधीच आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु, थानाअधिकारी बी.एल. बुनकर, भूपालसागर पुलिस उप आरक्षी केन्द्र के प्रभारी भोपालसिंह मय पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद
थे। कार्यक्रम का संचालन आकोला सरपंच भगवती लाल ंिहंगड़ ने किया।

No comments: