हैदराबाद/नई दिल्ली। वायुसेना के खोजी अभियान के करीब 22 घंटे की मशक्कत के बाद आज सुबह तकरीबन 8.30 बजे करनूल से 40 नॉटिकल मील दूर एक पहाडी पर आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का पता चला है। वायुसेना ने रेड्डी का हेलीकॉप्टर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि करनूल के वोल्लिगोंडा इलाके में हेलीकॉप्टर देखा गया। गृहमंत्रालय ने हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की आशंका जताई है।
सूत्रों के अनुसार रेड्डी की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर के पास आठ पैराशूटर्स उतारे गए हैं। इसके साथ ही मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें सफर कर रहे किसी भी व्यक्ति के जीवित होने की संभावना नहीं है। इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम खुद खोज अभियान पर नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार रेड्डी की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर के पास आठ पैराशूटर्स उतारे गए हैं। इसके साथ ही मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें सफर कर रहे किसी भी व्यक्ति के जीवित होने की संभावना नहीं है। इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम खुद खोज अभियान पर नजर रखे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment