Wednesday, September 2, 2009

राजशेखर रेड्डी के लापता हेलिकॉप्टर का सुराग मिला

चमात्कार की उम्मीदों पर बुरी आशंकाएं भारी पड़ीं। पछले 24 घंटे से भी अधिक समय से लापता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के हेलिकॉप्टर के दुर्घटना स्थल पर पांच शव मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि हेलिकॉप्टर में सवार में मुख्यमंत्री समेत सभी पांच लोग हादसे में मारे गए हैं। मुख्यमंत्री के अलावा उनके साथ प्रधान सचिव सुब्रमण्यम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ए.एस.सी. वेसले और, पायलट कैप्टन एस.के. भाटिया और सह-पायलट कैप्टन एम.एस. रेड्डी हेलिकॉप्टर में सवार थे। इस बारे में आधिकारिक घोषणा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी। पछले 24 घंटे से भी अधिक समय से लापता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के हेलिकॉप्टर को कुर्नूल से 40 नॉटिकल मील यानी 73 किलोमीटर की दूरी पर रूद्रकोंडा की पहाड़ी पर खोज लिया गया है। अभी मुख्यमंत्री की स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं चला है। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव जी.के. पिल्लई ने आशंका जताई है कि मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। पूरे घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री के साथ मीटिंग करके विचार-विमर्श किया। बेंगलुरु वायु कमान के एयर कमाडोर सागर भारती ने कहा, 'अभी तक की स्थिति के अनुसार हमने हेलिकॉप्टर का पता लगा लिया है। हमारे हेलिकॉप्टर वहां हैं और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई जिंदा बचा है या नहीं। उन्होने बताया हम इस बारे में सुनिश्चित नहीं हैं कि यह हादसे का शिकार हुआ या नहीं।' जिस इलाके में हेलिकॉप्टर का पता लगाया गया है उसके ऊपर दो हेलिकॉप्टर चक्कर लगा रहे हैं और उतरने के लिए किसी स्थान की तलाश कर रहे हैं। केंद्रीय गृह सचिव जी. के. पिल्लई ने पीटीआई को बताया कि ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्टर आपात स्थिति में उतरते समय हादसे का शिकार हुआ लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पिल्लई ने बताया कि हादसे में जिंदा बचे लोगों की तलाश के लिए रस्सी के जरिए पैरा कमांडो को नीचे उतारने के प्रयास में हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के लापता हेलिकॉप्टर का सुराग मिला गया है। सर्च टीम के अधिकारी ने कहा है कि हमने कुर्नूल जिले के करीब 73 किलोमीटर पूरब में एक पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर का पता लगा लिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है या वहां लैंडिंग की गई है। सर्च टीम के अधिकारी का कहना है कि आधे घंटे बचाव दल वहां पहुंच जाएगा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी का लापता हेलिकॉप्टर कुर्नूल के पूर्व में नल्लामलाई की सोमासिला पहाड़ियों के ऊपर दिखा। बेंगलूर एयर कमांड के एयर कमोडोर सागर भारती ने कहा, अभी हमने ( मुख्यमंत्री के ) हेलिकॉप्टर का पता लगाया है। अभी हम इस बारे में पक्का नहीं कह सकते कि यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ या नहीं। अधिकारी ने कहा कि अभी वह हेलिकॉप्टर में सवार मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी उनके प्रधान सचिव सुब्रमण्यम मुख्य सुरक्षा अधिकारी एएससी वेसले और पायलट और सह पायलट कैप्टन एसके भाटिया और कैप्टन एमएस रेड्डी की स्थिति के बारे में कुछ कहने की हालत में नहीं हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलाके के ऊपर सेना के दो हेलिकाप्टर मंडरा रहे हैं और उतरने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। राज्यसभा के सदस्य और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के करीबी सहयोगी केवीपी रामचंद्र राव ने भी कहा कि हेलिकॉप्टर का पता लगा लिया गया है। भारती ने कहा कि हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या कोई जीवित बचा है।

No comments: