Sunday, September 20, 2009

विहिप ने शुरू किया वेब टीवी

विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को वेब टीवी शुरू किया, जिसका मकसद सहिष्णु धर्म के रूप में हिंदूवाद का प्रचार करना होगा। इसमें हिंदू धर्म को प्रेम का पाठ
पढ़ाने वाले धर्म के रूप में प्रचारित किया जाएगा और इसके जरिये उन लोगों के दुष्प्रचार का जवाब दिया जाएगा, जो हिंदू धर्म को नफरत फैलाने वाले धर्म के
रूप में प्रचारित करते हैं।वेब टीवी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.वीएचपी डॉट इन का उद्घाटन रविवार को विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने किया। इस परियोजना के प्रमुख श्याम ने
बताया कि यह टीवी चैनल दिवाली तक पूरी तरह चालू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि इस वेब टीवी में युवाओं को आकर्षित करने, हिंदूवाद तथा उसके मूल्यों के सही व्याख्या पर भिन्न-भिन्न पृष्ठ होंगे।इस प्रकार के वेब टीवी की जरूरत को रेखांकित करते हुए सिंघल ने कहा कि कुछ तबकों की ओर से हिंदूवाद को 'हिंसक' और असहिष्णु धर्म के रूप में
प्रचारित करने के प्रयास हो रहे थे।एक सवाल के जवाब में विहिप नेता ने कहा कि विहिप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा से दूरी नहीं बना रही है। उन्होंने ऐसी रिपोर्टों को पूरी तरह
निराधार करार दिया। विहिप द्वारा भाजपा को समर्थन मुहैया कराने संबंधी सवाल के जवाब में सिंघल ने तल्ख लहजे में सवाल किया कि ये कैसा सवाल है।
उन्होंने इसकी व्याख्या नहीं की।भाजपा की अंदरूनी लड़ाई के बारे में सिंघल ने कहा कि उन्होंने कभी लालकृष्ण आडवाणी से नेतृत्व छोडऩे को नहीं कहा।

No comments: