Thursday, September 17, 2009

झारखंड में हों जल्द चुनाव

बीजेपी ने कहा है कि सूखे और महंगाई की मार के साथ कानून-व्यवस्था और उग्रवाद की समस्या से जूझ रहे झारखंड राज्य में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार ही इन समस्याओं से बेहतर ढंग से निपट सकती है। इसलिए राज्य में शीघ्र चुनाव कराकर लोकप्रिय सरकार का गठन कराया जाना चाहिए। इस संबंध में दबाव बनाने के लिए राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बीजेपी के विधायक बुधवार को यहां चुनाव आयोग से मिले और झारखंड में जल्दी चुनाव कराने की मांग की। पार्टी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में इन विधायकों ने चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी से मिलकर आग्रह किया कि विधानसभा के चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं। इस मुलाकात के बाद यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि विधानसभा के कार्यकाल की अवधि समाप्त होने से छह महीने पहले ही चुनाव कराना उसके अधिकार क्षेत्र में है। विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 10 मार्च को पूरा हो रहा है। इसलिए वहां विधानसभा के चुनाव तुरंत कराए जा सकते हैं जिससे जनसमस्याओं का सही ढंग से हल निकल सके।

No comments: