Sunday, September 20, 2009

सोनिया का साथ कभी नहीं छोडूंगा''

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को कहा कि कांग्रेस और उनकी पार्टी के मजबूत संबंध हैं और राजग को सत्ता से दूर रखने के लिए एक समान सोच वाले
धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना चाहिए। प्रसाद ने कहा, सोनिया गांधी जी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं...। जो भी हो जाए, मैं उनका साथ नहीं
छोडूंगा।गौरतलब है कि उन्होंने शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट की थी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा
उनके कार्यकाल में हुए कथित रोजगार घोटाला के आरोपों की सीबीआई जांच की योजना पर विचार किए जाने की पृष्ठभूमि में यह भेंट हुई है। झारखंड एवं बिहार में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की वकालत करते हुए राजद नेता ने राजग को सत्ता से दूर करने के लिए सोनिया गांधी से एक समान सोच वाली
पार्टियों को एकजुट करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, मैंने इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया और हम सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा की 18 सीटों के लिए हुए
उपचुनाव में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित लालू प्रसाद ने कहा, हम फाइनल के लिए चुन लिए गए हैं (अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा
चुनावों के लिए)।

No comments: