Wednesday, September 9, 2009

बिजयनगर पालिकाध्यक्ष पर कसा शिकंजा

राजकीय अभिलेखों में काट-छांट करने के मामले में बिजयनगर पालिकाध्यक्ष इंद्रजीत मेवाडा घिरते नजर आ रहे हैं। संभागीय आयुक्त अजमेर के निर्देश पर स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक राजपाल सिंह चौहान ने मेवाडा के खिलाफ अघिशासी अघिकारी को थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
पार्षद बृजेश तिवारी की ओर से पालिका की सत्यम् कॉम्प्लैक्स में दुकानों के आवंटन के मामले में राजकीय अभिलेखों में काट-छांट कर कूटरचित योजना के तहत भूखंडों को हडपने की शिकायत संभागीय आयुक्त अजमेर को की गई।
मामले की जांच के दौरान रिकॉर्ड में काट-छांट के मामले में पालिकाध्यक्ष के लिप्त होने एवं दोषी पाए जाने पर संभागीय आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्रीय उपनिदेशक चौहान ने मेवाडा के खिलाफ पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।

No comments: