Sunday, September 20, 2009

प्रणब की हत्या की थी साजिश

पश्चिम बंगाल के लालगढ़ व समीपवर्ती क्षेत्रों में सरकार के लिए सिरदर्द बने माओवादियों ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन
सौभाग्यवश वह बच गए। यह खुलासा माओवादियों ने रविवार को मुर्शिदाबाद में पर्चा बांट कर किया है। पर्चे में कहा गया है कि वित्त मंत्री को 22 दिन पूर्व
30 अगस्त को मारने की पूरी तैयारी थी। प्रणब के काफिले को उस दिन मुर्शिदाबाद जिले के नउदापाड़ा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर आईईडी
विस्फोट के जरिए उड़ाने की योजना थी। लेकिन यांत्रिक गड़बड़ी की वजह से सड़क से दो सौ मीटर दूर ही आईईडी विस्फोट हो गया। इस प्रकार षड्यंत्र विफल हो
गया।

No comments: