Tuesday, September 15, 2009

पाक को मिल रही मदद की निगरानी हो : कृष्णा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि अमेरिका से मिली सैन्य मदद को पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने का मामला वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सामने उठाएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस मुद्दे पर आए बयान के मद्देनजर कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से ऐसा करता आया है और वह हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात में मांग करेंगे कि अमेरिका पाकिस्तान को दी जा रही सैन्य सहायता की कड़ी निगरानी करे।
बातचीत में कृष्णा ने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमले के पीछे हाफिज सईद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सईद के खिलाफ सबूत नहीं होने की बात कहकर दुनिया को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया जाएगा।

1 comment:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

HOW INNOCENTLY WE POOR INDIAN ARE ASKING THEM TO KEEP TRACK OF THE ASSISTANCE. AS IF, THOSE BLOODY AMERICANS ARE NOT AWARE OF ALL THIS.HA-HA...