Sunday, November 23, 2008

केन्द्र की यूपीए सरकार में 12 आरोपित मंत्री : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रभु के आशीर्वाद एवं जनता के सहयोग से भाजपा पुनः सरकार बना कर प्रदेश में विकास की गंगा को अनवरत जारी रखेगी। मुख्यमंत्री रविवार को चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करती हुयी भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान के समर्थन में स्थानीय रिसाला चौक में विशाल आमसभा को आत्मविश्वास एवं अपने जोशीले अंदाज में संबोधित कर रही थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में मत्था टेक कर धर्मनगरी नाथद्वारा से चुनाव का श्रीगणेश कर रहे है इसलिये हमें निश्चित रूप से कामयाबी हासिल होगी हमें इसका पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने 5 साल में राजस्थान के सभी इलाकों का दौरा कर जनता की तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है जिसमें हमें सफलता मिली है।मुख्यमंत्री ने कल्याणसिंह चौहान को मजबूत, सशक्त व कर्मठ प्रत्याशी बताते हुए कहा कि चौहान ने अपने राजनीतिक जीवन में कोई चुनाव नहीं हारा है ऐसी मुझे जानकारी प्राप्त हुयी है । इसलिये चौहान इस चुनाव में प्रतिद्वन्दी के छक्के छुड़ा कर रख देंगे ऐसा हमें विश्वास है।सिंधिया ने जिले की चारों सीटों पर विजयी होने का दावा करते हुए कहा कि जनता का जिस तरह से हमें समर्थन मिल रहा है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता हमें पुनः विकास की गंगा को आगे बढ़ाने तथा सेवा करने का मौका देगी।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में जनता के बीच कोई पुख्ता बात नहीं रखी इसलिये हमें इन्हें (काग्रेसियों) पैर रखने की जमीन नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा नया राजस्थान बनाने को लेकर अलापे जा रहे नारों पर प्रतिक्रिया करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारू राजस्थान बनाने वाले नये राजस्थान की बात करते है तो उन्हे शोभा नहीं देता है साथ ही कहा कि हमने 5 साल में अभूतपूर्व विकास कार्य कर राजस्थान को आगे पहुंचाया है और अब कांग्रेसी नया राजस्थान बनाने का वादा कर रहे है जबकि कांग्रेसियों ने इतने साल तक शासन करके क्या किया?कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार भष्टाचार के आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 5 साल में भष्टाचार, भष्टाचार सुन कर मेरे कान पक गये जबकि भष्टाचार के आरोप लगाने वाले अब तक पुख्ता सबूत सामने नहीं ला सके है। वसुंधरा ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार में 12 आरोपित मंत्री बैठे हुए है जिसमें से लालू प्रसाद यादव, शिबू सोरेन मुख्य है। मुख्यमंत्री ने भष्टाचार के आरोप लगाने वालों को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे डाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गंगानगर इलाके से पानी माफिया को दौड़ भगाया तथा पानी की उचित व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि हल्ला वो लोग कर रहे है जिनकी छाती पर हमने पैर रख दिये साथ ही कहा कि शराब माफिया प्रदेश छोड़ कर भाग गये, पहले राज्य में 9 हजार शराब की दुकानें थी जिसमें कटौती कर दी तथा वर्तमान में 7 हजार दुकानें है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन में 2-2 घण्टे बिजली मिलती थी लेकिन हमने उचित प्रबन्ध कर पर्याप्त समय के लिये किसानों को बिजली मुहैया करा रहे है साथ ही कहा कि कांग्रेस ने 3-3 बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की।मुख्यमंत्री ने नाथद्वारा के विकास का कार्य एवं मंदिर विस्तार योजना का कार्य स्थानीय व्यापारियों एवं जनता की भावना के अनुरूप करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि तिरूपति की तर्ज पर नाथद्वारा को विकसित किया जाएगा ताकि यहां पर्यटकों व दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके जिससे यहां रोजगार के नये-नये आयाम स्थापित हो सके।मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर आतंकवादी अफजल को प्रश्रय देने तथा शक्ति रूपी साध्वी प्रज्ञा को झूठे मामलों में फंसा कर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मतदाताओं के हाथ में स्वर्णीम मौका है इसे अपने एक-एक वोट से हासिल कर प्रदेश के सर्वांगिण विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी अदा करें।सभा को भाजपा के प्रदेश प्रभारी गोपीनाथ मुण्डे ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी को नाथद्वारा क्षेत्र में जाम कर दो ताकि वो प्रदेश में घूम नहीं सके साथ ही जोशी को नसीहत देते हुए मुण्डे ने कहा कि जोशी पहले अपना क्षेत्र सम्हाले बाद में प्रदेश की बात करें।सभा को भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के विश्वास से पार्टी में मुझे प्रत्याशी बनाया है इसलिये सभी की जिम्मेदारी है कि मुझे चुनाव में जीता कर जयपुर भेजे। चौहान ने नाथद्वारा के मंदिर विस्तार योजना के कार्य को स्थानीय व्यापारियों एवं जनता को विश्वास में लेकर आगे बढ़ाने, नाथद्वारा में एक और रसोई गैस एजेन्सी खुलवाने की मुख्यमंत्री से मांग की। सभा को प्रदेश भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार पुनः वसुंधराजी के नेतृत्व में बनेगी यह हमें पूरा भरोसा है। माथुर ने चौहान को झुझारू व धाकड़ उम्मीदवार कहते हुए जीताऊ व टिकाउ बताया। सभा को राजसमन्द क्षेत्र की प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। माहेश्वरी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कार्यकर्ता विकास कार्यों को आधार बना कर मतदाताओं के समक्ष पहुँचे।

No comments: