Tuesday, November 25, 2008

कांग्रेस ने दिमाग से काम किया होता तो भण्डार खाली नहीं होता : राजे

साबला के समीपस्थ रीछा गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आम सभा हुई।आमसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मेरे मन से दो जातियां ही है जिसमें एक नर और एक नारी। जिसके तहत मैंने राजस्थान में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया है।वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेसी कहते है कि वसुंधरा सरकार रामभरोसे चल रही है, मैं भी इन्हें यहीं कहती हूं कि भाजपा ईश्वर और राम भरोसे चल रही है, पर ईश्वर कृपा से राजस्थान सरकार का भण्डार कभी खाली नहीं हुआ। हमने दोनों हाथ से एवं दिमाग से राजस्थान का विकास किया है। अगली राज्य सरकार भी भाजपा की सरकार होगी।कार्यक्रम में प्रत्याशी प्रकृति खराड़ी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चौहान, भगवती झाला ने वसुंधरा को चांदी की सांकली व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।सभा को पूर्व विधायक भीमराज मीणा, पूर्व महामंत्री जोरावरसिंह ने भी संबोधित किया। आमसभा में करीब 15 हजार जनता शामिल हुई।आमसभा में एक बालक प्रदीप सेवक ने कमल के फूल की बिंदिया लगाकर, शरीर पर केसरिया बाना पहना। जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। संचालन प्रभु पण्डया ने किया।

No comments: