Monday, November 24, 2008

बागी की बगावत मतदान से पहले खत्म होगी : वसुंधरा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बागियों को लेकर कहा कि परिवार में मतभेद तो होते ही रहते है लेकिन मतदान की तारीख आते ही यह मतभेद भी दूर हो जाएंगे। यह बात सोमवार प्रातः बीएसएल गेस्ट हाउस में राजे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।राजे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अपनी महत्वाकांक्षा होती है लेकिन विकास के बारे में सभी को सोचना पड़ता है। उन्होंने पार्टी की बगावत कर रहे बागियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी बागी पार्टी के पक्ष में हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य करवाये है, उन्हीं को आधार बनाकर हम जनता के बीच जा रहे है और वोट मांग रहे है। भाजपा विकास के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में पानी की किल्लत व प्रदूषण की मुख्य समस्याएं है जिन पर भाजपा सरकार गंभीर है। अभी आचार संहिता होने के कारण वह कोई घोषणा नहीं कर सकती है लेकिन भीलवाड़ा शहर से जो भी विधायक बने वह इस समस्या के लिए प्रदेश के मुखिया से लगातार संपर्क करेगा तो जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा। वहीं उन्हेंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारियों पर अविश्वास जताया है और अन्य राज्यों से यहां कर्मचारी चुनाव में लगाने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारी भाजपा के साथ है। उन्होंने बताया कि रविवार को पांच स्थानों पर रैली आयोजित हुई जिनमें मौजूद हजारों की संख्या में महिला-पुरूषों की भागीदारी से भाजपा के पक्ष में माहौल देखने को मिला है। इससे स्पष्ट है कि जनता भाजपा को दुबारा सत्ता की चाबी सौंपेगी। उन्होंने कहा कि अगर जनता उनको पुनः मौका देती है तो वह उनकी आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।

No comments: