Sunday, November 23, 2008

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बडी हस्ती नहीं है : गोपीनाथ मुण्डे

भाजपा के प्रदेश प्रभारी गोपीनाथ मुण्डे ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार ने जितने विकास के काम किए है उसके आधार पर प्रदेश की जनता भाजपा को एक अवसर फिर से निश्चित देगी।मुख्यमंत्री के साथ नाथद्वारा में चुनावी शंखनाद करने आए मुण्डे ने यह बात न्यू काटेज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। पार्टी में बागियों के तीखे तेवर से होने वाले नुकसान के सवाल पर मुण्डे ने कहा कि बागी को बैठाना पूरी तरह से संभव है और पूरे प्रदेश में 10-12 जगह ही बागी है। मुण्डे ने कहा कि वैसे पार्टी में कहीं भी असंतोष नहीं है, लोगों में आक्रोश नहीं है बल्कि जनता में समाधान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर गांव में स्कूल, बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था की है इसका लाभ चुनाव में मिलेगा। चुनाव में भाजपा कितनी सीटें प्राप्त करेगी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत लाएगी और हमारा टारगेट भी यही है।नाथद्वारा से शंखनाद करने के पीछे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी को घेरना उद्देश्य है। इसके जवाब में मुण्डे ने कहा कि जोशी इतनी बड़ी हस्ती नहीं कि उनको पार्टी टारगेट करे। हम तो पवित्र स्थान होने से यहां से शंखनाद कर रहे है। हां हम सी.पी.जोशी को उनकी विधानसभा क्षेत्र में 'जाम' करना चाहते है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि हमारी पार्टी व संगठन एकमुखी होकर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे है कही भी विरोध व असंतोष के स्वर नहीं है।चुनावी शंखनाद करने आए माथुर ने न्यू काटेज में पत्रकारों से कहा कि हर बड़े काम की शुरूआत ईश्वर के दरबार से करने की परम्परा हमारी रही है इसलिए हम श्रीनाथजी की नगरी से शंखनाद कर रहे है इसके अलावा दूसरा कारण नहीं है। बागियों के सवाल पर माथुर ने कहा कि अब कोई बागी नहीं है जो थे उनको बाहर कर दिया गया है।माथुर ने कहा कि दस दिन और आरोप लगाने की छूट है कांग्रेस को वो मुद्दे पर हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है। सीटों के सवाल पर माथुर ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से पुन: सरकार बनाएगी। पूर्व मंत्री शिवदान सिंह चौहान के असंतुष्ट होकर बैठने के सवाल पर माथुर ने कहा कि कोई असंतोष नहीं है वो (चौहान) मने हुए है और पूरी उर्जा से काम करेंगे।

No comments: