Tuesday, November 11, 2008

गुलाबचन्द कटारिया ने नामांकन भरा

उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया ने मंगलवार को नामांकन भरा ।नामांकन से पहले आज कटारिया गणेश टेकरी, सगसजी बावजी व हनुमान बाला के दर्शन करने पहुंचे । इसके पश्चात वे सूरजपोल चौराहे पर पहुंचे । यहां पहले उन्होंने विजयलक्ष्मी विश्रान्ति गृह जाकर गुरू जयसिंह जी से आशीर्वाद लिया इसके पश्चात श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।इस रस्म के पश्चात वे नारेबाजी करते कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में बापू बाजार, बैंक तिराहा, देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचे। कटारिया ने यहां अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग आफिसर एवं एडीएम सिटी राजीव जैन के समक्ष दोपहर सवा 12 बजे अपना नामांकन पेश किया।नामांकन भरने के बाद कटारिया पुनः जुलृस के रूप में शात्री सर्कल स्थित तारक गुरू ग्रन्थालय पहुंचे ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कटारिया ने यहां कहा कि आज मैं जो कुछ हूं वह कार्यकर्ताओं के बलबूते पर हूं ।हमने कभी व्यक्ति विशेष का काम नहीं किया विचारधारा का काम किया । कटारिया ने कहा कि हमारा संगठन व्यक्ति को तोक कर चलने वाला नहीं है।शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि देवास तृतीय व चतुर्थ परियोजना का काम पूरा करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी ।उदयपुर शहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कटारिया ने मंगलवार को यहां तारक गुरू ग्रंथालय में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही । कटारिया ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि उदयपुर दुनिया का नम्बर वन शहर बने ।उन्होंने कहा कि 5 साल में उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को छोड़ बाकी शेष काम पूरे करवाए । और आने वाले समय में काम में कोई कमी नहीं रखूंगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टिकिट वितरण के बाद छोटा मोटा विरोध होता है मगर बाद में सभी कार्यकर्ता एक होकर काम में लग जाते हैं। कटारिया ने कहा कि यह चुनाव लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास है। नामांकन प्रस्तुत करने के बाद गुलाबचन्द कटारिया ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्य वितरण भी कर दिया।मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि कटारिया ने मंगलवार को नामांकन भरने के बाद शाम को यहां पार्टी कार्यालय में भाजपा शहर जिला कार्यकारिणी पदाधिकरियों, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व मण्डल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक लेकर उनको बूथ स्तर पर चुनाव प्रबंधन का कार्य वितरित किया।

No comments: