Monday, November 24, 2008

कांग्रेस गाली गलौच पर उतर आई है जो ठीक नहीं : गोपीनाथ मुण्डे

कांग्रेस के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है। अपने प्रचार में भारतीय सभ्यता और संस्कृतिमूलक आचरण को छोड़ उसने बड़ा ही घटिया और निम्नस्तर अपना लिया है और सारी उर्जा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की आलोचना और अपशब्द कहने में लगा दी हैं। ये विचार भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोपीनाथ मुण्डे ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए।मुण्डे ने कहा कि आज ही बांसवाड़ा जिले के पालोद गांव में एक सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को बेशर्म कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के शुरूआत में भाजपा सरकार के प्रति एक आरोप प्रत्र जारी किया उसमें भी कुछ ऐसे ही हल्के स्तर के शब्दों का प्रयोग किया गया है। किन्तु चुनावी आचार संहिता की दृष्टि से आरोप पत्र में मुद्रक और प्रकाशक का नाम होना जरूरी था। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की है।मुण्डे ने कहा कि वसुन्धरा राजे एक महिला है और सोनिया गांधी भी महिला ही है। हमने कभी भी सोनिया के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे। चुनाव की दृष्टि से इस तरह की गाली गलौच करना कोड ऑफ कन्डक्ट के खिलाफ है। मुण्डे ने कहा कि मैं कांग्रेस के प्रचार के इस स्तर की निन्दा करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करे। सरकार में आने पर अपने पंचवर्षीय कार्यकलापों की जानकारी दे। जनता से वोट मांगे। हम उनको इशारा करते है कि वे गाली गलौचमय भाषा बन्द करे अन्यथा संघर्ष की स्थिति पैदा होगी।मुण्डे ने ऐलान किया कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर शहर से भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनावी यात्रा का शंखनाद करेंगे। टाउन हाल में आयोजित सभा को मैं, आडवाणी और श्रीमती राजे सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में हमने अच्छी जीत दर्ज की थी। इस बार के चुनाव में उससे भी अच्छी जीत हासिल करेंगे।

No comments: