Tuesday, November 25, 2008

विवेकशील बने मतदाता : आडवाणी

भाजपा के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मतदाताओं से विवेक के आधार पर मूल्यांकन कर वोट देने की अपील करते हुए कहा है कि मतदाता विवेकशील मतदाता बन मतदान करेंगे तभी लोकतंत्र सही मायने में मजबूत हो पाएगा।लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को यहां टाउन हाल में भाजपा प्रत्याशियों गुलाबचंद कटारिया (उदयपुर शहर) व वन्दना मीणा (ग्रामीण) के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कहीं ।आडवाणी ने कहा कि चुनाव के मामले में जनता का चिंतन सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि उसे जाति, सम्प्रदायवाद, भाषावाद आदि से उपर उठ कर विवेकशील मतदाता बन मतदान करना चाहिए।आडवाणी ने वसुंधरा सरकार व भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि यदि आपको लगे कि इस सरकार ने विकास किया, जनता की अच्छी सेवा की तो उसे पुरस्कृत करे और अगर आपको लगे कि सरकार ने अच्छा काम नहीं किया, विश्वासघात किया तो उसे दण्डित करे।आतंकवाद पर बोलते हुए आडवाणी ने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। आतंकवाद अपराधी है तथा देश व लोकतंत्र का दुश्मन है उसे दण्डित किया जाना चाहिए। हिन्दुस्तान में आतंकवाद को खत्म करना भाजपा का संकल्प है।आडवाणी ने साध्वी प्रज्ञा मामले में कड़ा रोष जताते हुए कहा कि इस मामले में जो हो रहा है उसमें कोई सत्यता नहीं है।
केन्द्र सरकार को हर मामले में विफल बताते हुए आडवाणी ने आम जन से मनमोहन-सोनिया की सरकार को दण्डित कर केन्द्र में भाजपा को काबिज करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम (भाजपा) भारत को महान बनाना चाहते है।जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राजस्थान प्रभारी गोपीनाथ मुण्डे ने मेवाड़ को भाजपा का गढ़ बताते हुए मेवाड़ में गत चुनाव से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। मुण्डे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।इससे पूर्व गुलाबचंद कटारिया व वन्दना मीणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए मतदान की अपील की।

No comments: