Friday, November 7, 2008

भाजपा व कांग्रेस से छह टिकट मांगी

राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जसवंत सिंह सोलंकी ने बताया कि राजस्थान में रावणा राजपूत समाज के लोग हर ढाणी-ढाणी गांव-गांव में रहते हैं एवं समाज के 40 लाख मतदाता एवं कई विधानसभा व लोकसभा क्षेत्रों में हार- जीत में अहम भूमिका निभाते है। पर आज स्थिति यह है कि कांग्रेस व भाजपा के नेता इसकी अनदेखी कर रहे है। रावणा राजपूत समाज ने दोनों पार्टियों से छह -छह टिकट की मांग की। जसवंत सिंह सोलंकी ने बताया कांग्रेस एवं भाजपा द्वारा टिकट बंटवारे में रावणा राजपूत समाज के साथ पूर्णरूप से अनदेखी की जा रही है। सोलंकी ने बताया कि अगर इस बार समाज की अनदेखी की गई तो टिकिट नहीं दिए गए जो संपूर्ण राजस्थान में तो इसके परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले होंगे, क्योंकि समाज इस बार एकजुट है, जिसका उदाहरण दिनांक 21 सितंबर को जयपुर रैली में बता दिया था व अब आगामी दिनांक 12 नवंबर से 13 नवंबर को सामाजिक सम्मेलन गांधी मैदान, सरदार पुरा जोधपुर में होने वाले सम्मेलन में समाज अपना राजनैतिक निर्णय लेगी कि रावणा राजपूत समाज आगामी विधानसभा चुनाव में किसे समर्थन देना है।

No comments: