Friday, November 21, 2008

चित्तौड चुनाव दंगल में 37 लोग मैदान में

विधानसभा आम चुनाव 2008 के तहत जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को 7 प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापसी के बाद अब 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को कपासन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रोशनलाल, चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रघुवीर सिंह, निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय रमेशचन्द्र जोशी, मोहनलाल, श्यामादेवी नलवाया एवं दिलीप कुमार सुथार तथा बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय कांग्रेस दल (अम्बेडकर) के प्रत्याशी गुलाबचंद सहलोत द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली गई है।कपासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की अंजना पंवार, बहुजन समाज पार्टी के दौलतराम दायमा, भाकपा के मोहनलाल भाम्बी, कांग्रेस के शंकर, भाजश के जीवराज भय्या, अम्बेडकर समाजपार्टी के रतन, कांग्रेस दल (अम्बेडकर) के रूपा उर्फ रूपलाल खटीक तथा निर्दलीय अर्जुनलाल व मांगीलाल जाटव सहित कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।बेंगू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुन्नीलाल धाकड़, कांग्रेस के राजेन्द्रसिंह, बसपा के लक्ष्मणसिंह, लोजश के विशाल कुमार आंचलिया, भाजश के सतीशकुमार गौतम, निर्दलीय ओमप्रकाश शर्मा, भंवरलाल, डा. रणजीतसिंह गठाला एवं सुरेशचन्द्र टेलर सहित इस विधानसभा क्षेत्र में भी 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के चांदमल गर्ग, बसपा के शंकरलाल गुर्जर, भाजपा के श्रीचंद कृपलानी, कांग्रेस के सुरेन्द्रसिंह, निर्दलीय अनिल सुखवाल, मुदस्सिर पठान व श्यामा देवी नलवाया सहित कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अंजना उदयलाल, भाजपा के अशोक कुमार नवलखा, बसपा के रमेशचन्द्र कुमावत, भाजश के गणवंतलाल शर्मा, सपा के दौरान खां तथा भारतीय बहुजन पार्टी के बाबूलाल मीणा सहित कुल 6 प्रत्याशी तथा बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रकाशचन्द्र चौधरी, भाजपा के भैरूसिंह चौहान, बसपा के शिव कुमार मालू, भाजश के हेमेन्द्रप्रसाद महात्मा तथा निर्दलीय दर्शन कुमार जोशी व शंकरसिंह मीणा सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं।

No comments: