Saturday, November 15, 2008

भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को जनता उखाड फेके : राठौड

कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी राज्य सरकार को सबक सीखाने का वक्त आ गया है जिसे जनता नही छोड़े। सत्ता के नशे में इसी राज्य सरकार ने बेरोजगार और कर्मचारियों पर लाठियां बरसाई और किसानें पर गोलियां चलाई उसका हिसाब भाजपा को जड मूल से समाप्त कर करना होगा।राठौड ने शनिवार को केलवा क्षेत्र के विभिन्न गांवें में आयोजित सभा में यह विचार व्यक्त किए। राठौड ने शनिवार को समर्थको के साथ केलवा, खटामला, देवडों का खेडा, डेन्डाल, लाखापुरी, धांयला आदि गांवों में ग्रामीणें से रूबरू हुए और उन्हें कांगेस को वोट देने की अपील की।इस अवसर पर ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, केलवा उप सरपंच नरेन्द्र सिंह चौहान, रामनारायण पालीवाल, पिन्टू पुरोहित, अर्जुन पालीवाल, हवाराम देवडा, लक्ष्मण माली, राकेश बिहारी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। इधर राठौड के समर्थन में उप सरपंच नरेन्द्र सिंह, दिगविजय सिंह राठौड, प्रद्युम्न सिंह राठौड, अरूण सिंह , मिठालाल साहू, प्रधान गणेश लाल भील, इन्द्रसिंह, पियुष, देवेन्द्र पालीवाल, कमलेश पालीवाल, रामलाल नकुम, रामनारायण पालीवाल, श्रीलाल पालीवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत, कमल सिंह, किशनलाल पालीवाल ने सांगठ, पुनावली, दमाला सहित कई गांवें का दौरा कर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

No comments: