Wednesday, November 12, 2008

रूठे नेताओं को मनाने में लगेंगे कांग्रेस नेता

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरूआत से पहले कांग्रेस अपने रूठे नेताओं को मनाने का काम करेगी ताकि, बागियों की संख्या कम से कम रहे। पार्टी का प्रचार अभियान 20 नवम्बर से शुरू होगा। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी की चुनाव अभियान समिति की पहली औपचारिक बैठक में पार्टी के प्रचार अभियान पर चर्चा हुई। बैठक में पार्टी ने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील जारी की और निर्णय किया कि अभियान की शुरूआत से पहले पार्टी टिकट वितरण से उपजे अंसतोष पर काबू पाए।इसके लिए रूठे नेताओं को मनाया जाए। पार्टी का जो भी वरिष्ठ नेता इन नेताओं को मनाने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है, वह पार्टी का इस काम में सहयोग करे। बैठक में बागियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने की बात भी सामने आई। पार्टी का प्रचार अभियान 20 नवम्बर से शुरू होगा। सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्टार प्रचारक होंगे। चुनाव आयोग के संशोधित निर्देशों के हिसाब से बूथ कार्यकर्ताओं को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सौ पर्यवेक्षक दो-दो विस क्षेत्रों में अभियान की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।सूची को लेकर फिर मशक्कतनई दिल्ली । राजस्थान के शेष प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस में अभी भी माथापच्ची चल रही है। मंगलवार देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक बार फिर बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल व प्रदेश प्रभारी पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ही मौजूद थे।

No comments: