Sunday, November 30, 2008

नया राजस्थान बनाने के लिए कांग्रेस जरूरी : राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने राजस्थान की भाजपा सरकार को भरपूर मदद की लेकिन राज्य की सरकार ने उक्त योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक नहीं पहुंचाया तथा जनविरोधी कार्यों में लगी रही। राहुल गांधी शनिवार को नाथद्वारा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. सी.पी. जोशी के समर्थन में स्थानीय दामोदर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।राहुल ने अपने 7 मिनिट के भाषण में कहा कि राजस्थान में पिछले 5 साल से भाजपा नेतृत्व वाली सरकार है जो जनता की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी है इसलिये हम सभी का प्रयास होना चाहिये कि गरीब जनता के हित में सोचने वाली कांग्रेस सरकार बने ताकि लोगों का भला हो सके। राहुल ने कहा कि हाल ही में मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कई लोग मारे गये । हमले के पीछे आतंकवादियों का मकसद है हम डर जाए, हम टूट जाएं । राहुल ने कहा कि जितना ये (आतंकवादी)डराने की कोशिश करेंगे उतना हमारे में साहस पैदा होगा, जितना तोड़ने की कोशिश करेंगे उतने हम आपस में जुड़ेंगे । राहुल ने कहा कि यह हमला राजस्थान व पूरे देश पर है । हमें आतंकवादी से भी लड़ना है लेकिन एक और लड़ाई गरीबी के खिलाफ लड़ कर उसमें सफलता अर्जित करनी है। राहुल ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने रोजगार देने के लिये राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना, शिक्षा के कार्यक्रम में मिड डे मिल योजना, कर्जा माफी योजना आदि बड़े-बड़े हथियार राज्य सरकार को दिये लेकिन भाजपा सरकार ने मदद नहीं स्वीकारी। राहुल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबी की लड़ाई को सरकार भूल गई, सिंचाई का पानी मांगने वाले किसानों को गोली मारी, सरकार ने बिजली देने का वादा किया लेकिन बिजली नहीं पहुंची और बिल पहुंच गये । सरकार ने अत्याचार कम होने का जनता से वादा किया लेकिन दलित व गरीबों पर अत्याचार बढ़ गये। राहुल ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, ऐसी सरकार चुनें जो आम आदमी की लड़ाई लड़े और भ्रष्टाचार नहीं करे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष एवं नाथद्वारा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. सी. पी. जोशी ने कहा कि हम वोट मांगना चाहते हैं सकारात्मक आधार पर । डा. जोशी ने कहा कि जो कल्पना हमारे नेता स्व. राजीव गांधी के मन में थी वो ही कल्पना मेरे मन में है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से हम मुक्ति दिलाकर जनता के भरोसे वाली सरकार बनाना चाहते हैं। डा. जोशी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में कराए शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क आदि विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सुशासन व विकास में विश्वास करती है। लोकसभा सदन में राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए डा. जोशी ने कहा कि राहुल ने गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंचने की चिन्ता की । इसी को लेकर राहुल ने संकल्प लिया कि हर परिवार में बिजली पहुंचना आवश्यक है, लोगों की तरक्की में बिजली का अभाव होना बड़ी बाधा है। यही सोच कर यूपीए सरकार ने परमाणु करार का कदम उठाया । डा. जोशी ने कहा कि गरीब व्यक्तियों की तकलीफों को दूर करने की नीतियां कांग्रेस ने बनाई है इसलिये कांग्रेस पार्टी ही गरीब व जनता का दर्द समझ सकती है।डा. जोशी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में नाथद्वारा के लोगों का सराहनीय योगदान रहा है। जोशी ने मोहनलाल सुखाड़िया, मनोहरलाल कोठारी, फतेहलाल बापू, नरेन्द्रपाल सिंह चौधरी के नाम का उल्लेख किया। डा. जोशी ने कहा कि हम नया राजस्थान बनाना चाहते हैं इसके लिये राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार की आवश्यकता है।

No comments: