Thursday, November 13, 2008

राजसमन्द का समग्र विकास मेरा मूल लक्ष्य : राठौड़

राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने कहा कि राजसमन्द का समग्र विकास करना ही मेरा मूल लक्ष्य है। हर हाथ को काम हर खेत को पानी मिले यह प्राथमिकता रहेगी। राठौड़ गुरूवार को रेलमगरा क्षेत्र के खडबामनिया गांव में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को कोई तवज्जों नहीं दी है जिन विकास कार्यें के उद्घाटन कर जनता में वाह वाही लूटी वह असल में कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हो गए। सभा में जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस में सभी एक मत व एकजुट हैं। पदाधिकारियो और कार्यकर्ताआंð में मतभेद नहीं है। पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी ने युवाआंð से कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के शासन में सरकार ने भयंकर अकाल में भी जनता की हर संभव मदद की तथा हमेशा विकास कार्यो को तत्परता से किया जिसमें राजस्थान ही नहीं पूरे देश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को श्रेष्ठ अकाल प्रबन्धन का एवार्ड केन्द्र की भाजपा सरकार ने दिया तथा अब भी सरकार बनने पर विकास कार्यें को और अधिक प्राथमिकता से किया जाएगा।जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने गुरूवार को कोटडी, काबरा, खडबामनिया, अमरपुरा, दामोदरपुरा, क्षत्रिय खेडा, पछमता, चाम्पाखेडी, सोनियाणा, पनोतिया, बैठूम्बी, जवासिया, गांगास, धुलाखेडा, कुंडिया, खोलपुरा, गिलुण्ड एवं जगपुरा मे आम सभा को सम्बोधित किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, जिला महामंत्री पन्नालाल सुखवाल, राजसमन्द ब्लॉक उपाध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष कालुलाल रेगर, राजीव ब्रिगेड नगर अध्यक्ष जगदीश चन्द्र खटीक, रामचन्द्र पालीवाल, राकेश बिहारी, नरेन्द्र सहित नेताओ ने भी विचार रखे।राठौड़ आज भरेंगे नामांकन ः मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि 14 नवम्बर को कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओ के साथ केलवा से प्रातः नौ बजे वाहन रैली के रूप में प्रस्थान कर दस बजे राजनगर बस स्टेण्ड पर विशाल आमसभा को सम्बोधित कर एवं उनसे आशीर्वाद लेकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पर्चा विधिवत रूप से भरेंगे।

No comments: