Sunday, November 16, 2008

कही नोट की माला पहनी तो कही गुड से तुले हरि सिंह राठौड

कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने रविवार को राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का तूफानी दौरा किया। इस दौरान जगह जगह राठौड का ग्रामीणें ने अभिनन्दन किया। कई स्थान पर ग्रामीणें ने राठौड को नोटो की माला पहनाई तो कहीं उन्हें गुड़ से तोला गया। राठौड ने रविवार को पूर्व जिला प्रमुख रघुवीरसिंह राठौड, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान खां पठान, पूर्व सरपंच भीमसिंह मादडी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवीलाल बुनकर, मांगीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिनोल, प्रधान गणेशलाल भील, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल तेली, उपाध्यक्ष नारायण प्रजापत एवं अपने कई समर्थकों के साथ केरिंगजी का खेडा, माण्डावाडा, पडासली, खटामला, भागल खटामला आदि क्षेत्रों का दौरा किया।पडासली पहुंचने पर ग्रामीणें द्वारा सौ-सौ के नोटों की माला एवं मेवाडी पगडी पहना कर बैण्ड बाजों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के प्रमुख व गणमान्य हरकलाल जैन, भैरूलाल सुराणा , हरकलाल ठेकेदार व अन्य सैकडें लोग उपस्थित थे। केरिंग जी का खेडा में प्रत्याशी राठौड को गुड़ से तोला गया।राठौड के समर्थन में खटामला व खटामला की भागल में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए राठौड ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहुंगा। सभा को खटामला के पूर्व सरपंच भवानी शंकर पालीवाल, शंभु सिंह ने भी सम्बोधित किया एवं आश्वस्त किया कि वे सब कांगेस के साथ है। नानालाल जिलाध्यक्ष ने विकास व सुशासन के लिए कांगेस को जीताने की अपील की। कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल ने बताया कि इस दौरान रामचन्द्र पालीवाल, रामनारायण पालीवाल, श्रीलाल पालीवाल, सुन्दरदास वासोल, मिठूदास, परसराम पालीवाल पर्वतखेडी, मंसूर खां, पंकज, लक्ष्मणदास, मांगीलाल भील, आजाद खां, सहित सैकडें व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments: