Thursday, November 13, 2008

नाथद्वारा भाजपा प्रत्याशी को लेकर पूर्व मंत्री भडके

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कल्याणसिंह चौहान को भाजपा प्रत्याशी घोषित करने के विरोध में लेकर कोठारिया स्थित रावले में आक्रोशित भाजपाइयों ने बैठक कर कल्याण सिंह के खिलाफ पूर्व देवस्थान राज्यमंत्री शिवदान सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लेते हुए पार्टी में बगावत का बिगुल फूंक दिया है इस स्थिति के चलते कांग्रेस प्रत्याशी एवं भावी मुख्यमंत्री माने जा रहे डॉ. सी.पी. जोशी की राहें आसान दिख रही है।राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया एवं सांसद किरण माहेश्वरी के खासमखस माने जाने वाले जिला परिषद सदस्य कल्याणसिंह चौहान को नाथद्वारा सीट के लिये भाजपा प्रत्याशी घोषित करते ही टिकिट की दौड़ में लगे अन्य दावेदारों ने एकजुट होकर पार्टी के इस निर्णय के विरोध में रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी । इसी के चलते बुधवार को राज्य के पूर्व देवस्थान राज्यमंत्री शिवदानसिंह चौहान के कोठारिया स्थित निवास (रावले) पर भाजपा के नगर एवं ग्रामीण मण्उल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुयी जिसमें शिवदानसिंह चौहान को चुनावी दंगल में उतारने का निर्णय लिया गया साथ ही 14 नव. की तिथि नामांकन पत्र दाखिल करने की तय की गयी।बैठक में सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर कल्याणसिंह की उम्मीदवारी का विरोध करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान कल्याणसिंह के स्थान पर चाहे किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर देवे, हम सभी उसे स्वीकार कर लेंगे तथा भारी मतों से चनाव जीता देंगे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कल्याणसिंह की पृष्ठभूमि कांग्रेस पार्टी की रही है । इसलिये चौहान को किसी भी हालत में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे । बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता चौहान ने कहा कि संगठन की दृष्टि से राजसमन्द जिला मजबूत है लेकिन कुछ पार्टी पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर कांग्रेस की पृष्ठभूमि के कल्याणसिंह चौहान को प्रत्याशी घोषित करवा दिया जो कि संगठन की रीति-नीति के खिलाफ है। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भीमसिंह चौहान ने रोष भरें शब्दों में कहा कि अगर हम पार्टी के उपरी नेताओं की मनमर्जी से थोपे गये इस तरह के प्रत्याशी को स्वीकार करते ðहै तो आने वाले समय में हमारा कोई अस्तित्व नहीं बचेगा रह जायेंगे। भाजपा के युवा नेता भरत बागोरा ने कहा कि हमारी पूर्व की पीढ़ी ने जनसंघ से लेकर अब तक कई उतार चढ़ाव देखे है जिसके चलते मोहनलाल सुखाड़िया व डॉ. सी.पी. जोशी से टक्कर लेते आए है । अगर जरूरत पड़ी तो हम कुछ भी करने के लिए तैयार है।

No comments: