Wednesday, November 19, 2008

मुद्दा विहिन कांग्रेस अब नाकारा हो चुकी है : किरण माहेश्वरी

राजसमन्द विधानसभा क्षैत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव के दौरान जो घोषणाएं की न केवल उसके मुताबिक जनता के अरमानों को पूरा किया अपितु उससे भी बढ़कर जनता के राहत देने का प्रयास किया है यही वजह है कि इस चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने यह विचार बुधवार को जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न गांवों में आयोजित सभा में व्यक्त किए। माहेश्वरी ने प्रात: साढे नौ बजे देवथडी ग्राम से जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। देवथडी में किरण के पहुंचने पर जबरदस्त उत्साह देखा गया। ग्रामीणें ने विशेषकर महिलाऒं ने बैण्ड बाजें के साथ नाचकर किरण माहेश्वरी का स्वागत किया। जहां भाजपा प्रत्याशी को लड्डुओं से तोला गया। मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि जोरदार स्वागत से गद्गद् हुइ माहेश्वरी ने कहा कि मैं यहां बहन और बेटी बनकर वोट मांगने आई हूं और मैं वादा करती हूं कि आपके वोट की लाज रखुंगी। भाजपा प्रत्याशी ने देवथडी के बाद सुन्दरचा, साकरोदा, रहट की भागल, दोवल, काडा का तालाब, धनवल, कानादेव का गुडा, फरारा आदि गांवो का दौरा किया । इस अवसर पर भगवती लाल उप सरपंच, इकाई अध्यक्ष रूपलाल पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य गोपाल श्रीमाली, सरपंच बहादुर सिंह, सरपंच लक्ष्मी बाई, हीरालाल प्रजापत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नर्बदाशंकर पालीवाल, महेन्द्र कोठारी सहित भाजपा के जिला एवं ग्रामीण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन में गोविंद नगर हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी में बुधवार को भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।कार्यकर्ताऒं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की विकास योजनाएं व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड, महामंत्री महेश पालीवाल, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, पार्षद जेपी शर्मा, नगर महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण सहित कोलोनी के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुख्य चुनाव कार्यालय पर महिला मोर्चा की विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रत्येक मतदाता से घर घर जाकर सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, जिला उपाध्यक्ष जशोदा वैष्णव, नगर अध्यक्ष कान्ता पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष अमृता कुंवर, कार्यालय मंत्री लीलावती ठाकुर, रश्मि गौतम, रेखा शर्मा, रेखा शर्मा सहित महिला मोर्चा की अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थी। बैठक के बाद महिला मोर्चा ने वीरभानजी का खडा सहित वार्ड नं. 15, 16 व 19 का दौरा कर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।

No comments: