Tuesday, November 11, 2008

भाजपा ने ठेंगा दिखाया तो अब संगीता जाएगी बसपा में

राजस्थान राज्य के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की सशक्त प्रत्याशी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य संगीता चौहान समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरने पर विचार कर रही है वहीं उक्त दोनों पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व संगीता से सम्पर्क साधने के प्रयास में निरन्तर जुटे हुए हैं ।गत 20-22 दिनों से जयपुर व दिल्ली में पड़ाव डालने के बाद नाथद्वारा क्षेत्र से कल्याण सिंह चौहान का टिकिट फाइनल होने के पश्चात अपने समर्थकों के साथ नाथद्वारा लौटी संगीता चौहान ने बताया कि वो (संगीता) गत लम्बे समय से सक्रिय रूप से भाजपा में निष्ठा पूर्वक कार्य कर पार्टी को मजबूत करने के प्रयास में लगी रही । इसी चलते नाथद्वारा क्षेत्र से टिकिट की दावेदारी को लेकर जयपुर व दिल्ली में बैठे पार्टी के विभिन्न आला नेताओं से निरन्तर सम्पर्क में रही ।संगीता ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत, पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह समैत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनकी दावेदारी का समर्थन कर पैरवी की जिसके चलते करीब करीब उनका (संगीता) टिकिट पक्का हो गया। इस बीच भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समैत अन्य राष्ट्रीय नेताओं पर दबाव बना कर नाथद्वारा सीट से कल्याण सिंह चौहान के नाम पर हरी झण्डी दिलवा दी। संगीता ने बताया कि इस घटनाक्रम के चलते समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से जुड़े नेताओं ने उन्हें नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिये अपनी-अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाने की पेशकश करते हुए निरन्तर संपर्क साधना प्रारंभ कर दिया। संगीता ने बताया कि सपा या बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ने का वो मानस बना जरूर रही है लेकिन अपने समर्थकों व प्रशंसकों से मंत्रणा करने के बाद ही अंतिम निर्णय लेगी।

No comments: