Sunday, November 23, 2008

भाजपा ढिंढोरा पीट सकती है काम नहीं कर सकती

राजस्थान प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के जुल्मों एवं भ्रष्टाचारी रवेये से तंग आ चुकी है और इस बार उसे उखाड़ फैंकने के लिए तत्पर है। भाजपा सरकार पिछले पांच वर्षो में कीर्तिमान स्थापित होने की बात कह रही। भाजपा ने भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैया अपनाते हुए जो कीर्तिमान स्थापित किए वह जनता के सामने है। जनता यह भी समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ ढिंढोरा पीट सकती है, धरातली तौर पर भाजपा में कुछ करने का माद्दा नहीं है। भाजपा समस्या का समाधान भी नहीं कर सकती। यदि समस्याओं का संवेदनशीलपूर्ण रवैये से हल करती तो गुर्जरों को कई दिनों तक आंदोलन नहीं करना पड़ता और न ही बड़ी संख्या में गुर्जर भाई मारे जाते। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड ने रविवार को अपने समर्थकों, पदाधिकारियें एवं कार्यकर्ताऒं के साथ गुर्जर बाहुल्य भावा, मादडी, रूपाखेडा, खेमाखेडा, वासनी, ब्राह्मण टुंकडा आदि गांवो में आयोजित सभा में यह बात व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नरेगा योजना में केन्द्र सरकार ने राजस्थान को 11 हजार 863 करोड की भारी राशि प्रदान की। किन्तु राजस्थान सरकार ने सिर्फ छह हजार 155 करोड ही खर्च किए जिससे लाखें मजदूरें का हक छीना।इस अवसर पर भावा में कांग्रेस प्रत्याशी राठौड को ग्रामीणें द्वारा फलें से तोला गया। वासनी में करीब दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ताऒं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। देवकीनन्दन गुर्जर ने वहां उपस्थित सैकडो लोगो से कांग्रेस प्रत्याशी राठौड को समर्थन का आह्वान किया। जिस पर उपस्थित सभी लोगें ने हाथ खडे कर समर्थन देने का संकल्प जताया। इस अवसर पर जिला कांगेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष गोविन्द सनाढय़, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, मीडिया जिलाध्यक्ष हरिवल्लभ पालीवाल, राकेश बिहारी आदि मौजूद थे।दूसरी ओर बामनटुकडा में कांग्रेस को एक ओर सफलता मिली जब भाजपा के करीब 150 युवाऒं ने भाजपा की स्थानीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष मुकेश दवे, उपाध्यक्ष नारायण बागोरा, सचिव पंकज जोशी, मंत्री भरत दवे, प्रकाश दवे, सुभाष, सतीश, राकेश, सत्यनारायण, दिनेश, नरेश, गोपाल के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड को भारी मतें से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

No comments: