Saturday, November 22, 2008

साधु संतो को परेशान कर रही है केन्द्र सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में केन्द्र सरकार की नाकामयाबी व राजस्थान सरकार की उपलब्धियां मुख्य चुनावी मुद्दा होंगी। मुण्डे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह हर मोर्चे पर विफल रही है। उसकी वजह से देश में आंतकवाद बढ़ा है और तीन माह में आठ प्रदेशों में बम विस्फोट तथा अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो गई है। पार्टी चुनाव में इन मुद्दों को लोगों के सामने लायेगी। उन्होंने राजस्थान सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उसने राज्य में तकनीकी शिक्षा और सड़कों का जाल फैलाकर आमजन को लाभान्वित किया है।मुंडे ने बीकानेर जिले की सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में प्रत्याशियों को लेकर विरोध नहीं है। मुंडे ने गुर्जर आंदोलन व किसान आंदोलन के बारे में कहा कि पूर्व सरकारों ने इनकी मांगों को पूरा नहीं किया लेकिन वर्तमान सरकार ने इनकी मांगों को सुना और पूरा किया है। इन क्षेत्रों में वातावरण अशांत था उसे सही बनाया गया। मालेगांव बम धमाके के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश में साधु संतों को बिना वजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

No comments: