Monday, November 10, 2008

बाहरी व्यक्ति थोपा तो बगावत का बिगुल बजेगा : भाजपा

राजसमन्द जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जाने के बाद राजसमन्द जिला मुख्यालय की एकमात्र सीट पर प्रत्याशी चयन नहीं होने से राजनीतिक माहौल गरमा गया है।राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दावेदारी कर रहे स्थानीय नेताओं ने सोमवार को फिर एक बार बैठक कर निर्णय लिया कि पार्टी ने किसी बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर थोपा तो उसका विरोध किया जाएगा। बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने के अंदेशे के चलते स्थानीय भाजपा नेता लामबंद हो गए है। सोमवार को आयोजित बैठक में राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भाजपा के तीनों मण्डलों के अध्यक्ष, महामंत्री, पालिकाध्यक्ष, पूर्व पालिकाध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रधान, उप प्रधान सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपाइयों में आक्रोश था कि किसी बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया तो उसका विरोध किया जाएगा। पार्टी का कोई कार्यकर्ता चुनाव में काम नहीं करेगा तथा सभी सामूहिक त्याग पत्र सौंप देंगे। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच रविवार को जिले की तीन भीम, नाथद्वारा एवं कुम्भलगढ विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद राजसमन्द का फैसला नहीं होने से भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। वहीं स्थानीय दावेदारों में फिर बाहरी प्रत्याशी आने का खतरा मण्डराने लगा।सोमवार को सभी स्थानीय दावेदारों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने बैठक कर संकल्प लिया कि किसी भी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाता है तो सभी मिल कर उसे चुनाव जिताएंगे तथा बाहरी व्यक्ति थोपा गया तो उसे हराएंगे। इस बात की सभी ने सामूहिक शपथ सौंगध भी ली।वर्षो बाद सामान्य हुई राजसमन्द सीट को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं में उत्साह और जोश है इसी के चलते वो बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने पर बगावत करने का एलान कर चुके है। उल्लेखनीय है कि सांसद किरण माहेश्वरी के समर्थक उन्हें चुनाव लड़ाना चाहते है तो वही राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी का नाम भी सामने आ रहा है। बहरहाल स्थानीय भाजपा नेताओं ने खुलकर बगावत की चेतावनी दे दी है।

No comments: