Monday, November 17, 2008

सिंचाई राज्य मंत्री राठौड ने भरा नामांकन

कुम्भलगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ व कांग्रेस प्रत्याशी गणेश सिंह परमार अपने समर्थकें के साथ ढोल नंगाडें व थाली मांदल की थाप पर नारे लगाते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और नामांकन प्रस्तुत किया। दोनो दलें के हजारें समर्थकों के साथ फार्म भरने पहुंचने पर नारें से एक बार माहौल गरमा गया। पुलिस ने दोनों समर्थकें के बीच लक्ष्मण रेखा बन स्थिति को संभाला। भाजपा प्रत्याशी राठौड़ पत्नी कृष्णा राठौड़, पुत्री सविता कुंवर और दामाद के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और 11ः05 बजे नामांकन भरा। इसके दस मिनट बाद कृष्णा कुंवर ने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। करीब साढ़े ग्यारह बजे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश सिंह परमार ने रूप सिंह व पूर्व प्रधान किशनलाल गुर्जर के साथ अन्दर पहुंच नामांकन पत्र भरा। इसके उपरान्त दोनो प्रत्याशी जुलूस के साथ अपने अपने सभा स्थल पहुंचे। दोनों प्रत्याशियें केनामांकन के दौरान समर्थकें की काफी भीड़ रही। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नाथद्वारा विधानसभा सीट से रमेश श्रीमाली, भीम से हरिसिंह रावत और राजसमन्द विधानसभा सीट से बंशीलाल तेली ने समर्थकें के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। भाकपा जिला सचिव नारायण जावा ने बताया कि तीनें के नामांकन के वक्त भाकपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।राजसमन्द विधानसभा सीट से शिव सेना प्रत्याशी छगनलाल जाट ने सोमवार को सुबह अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इससे पहले जाट प्रभ द्वारकाधीश मंदिर में ग्वाल की झांकी के दर्शन किए। दर्शनोपरांत समर्थकें व कार्यकर्ताआंð के साथ मुखर्जी चौराहे से जुलूस के रूप मे कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर, उप जिला प्रमुख तुलसी राम मेनारिया, जयन्त पालीवाल, संदेश पगारिया, भंवरलाल पालीवाल, शंकर सोनी, मनोहर टेलर, मांगीलाल जाट, छोटू पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments: