Sunday, November 30, 2008

कांग्रेस के पास नेता ही नहीं : नरेन्द्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 125 बरस की कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही इनकी नियत है। अब जो कांग्रेस रही है वह वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टी बन गई है। कांग्रेस के पास आतंकवाद से निपटने का कोई ठोस उपाय नहीं, महंगाई पर अंकुश नहीं रख सकती फिर इस पार्टी से देश की जनता क्यों अपेक्षा रखे। नरेन्द्र मोदी देवगढ शहर में भीम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत के समर्थन में पुराना हॉस्पीटल ग्राउण्ड में सभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होने कहा कि भारत की आजादी के बाद कांग्रेस ने सिर्फ पाप ही किए है। उनके पापें के फलस्वरूप जनता को महंगाई का सामना करना पड रहा है। उन्होने ग्रामीणें से पूछा कि उन्होने केन्द्र में राजग की सरकार के दौरान ऐसी महंगाई देखी थी जो दौर आज चल रहा है। उन्होने कहा कि जनता को त्रस्त देखकर महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार ने आंदोलन किया लेकिन केन्द्र की कांग्रेस सरकार और सोनिया गांधी महंगाई पर अंकुश लगाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होने मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले में हुए शहीदों को शब्दें से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस घटना ने देश को ललकारा है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विधानसभा के यह चुनाव भाजपा को पुन: सत्ता में लाने और वसुन्धरा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं हैअपितु यह चुनाव देश की दिशा व भविष्य तय करने के लिए है। इस अवसर पर सभा को भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह रावत ने भी सम्बोधित किया।हेलीपेड पर स्वागत : देवगढ शहर के करणी माता मेला ग्राउण्ड पर ज्येंही मोदी का हेलीकॉप्टर लैण्ड हुआ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक हरिसिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष इन्द्रमल कंसारा, भाजपा नेता चिरंजीलाल टांक, ओमप्रकाश बंसल, केसरीमल बैद, नन्दलाल सिंघवी, अजय सोनी, अमरसिंह चौहान, तुलसी राम सोनी, राजेन्द्र सेठिया, पुष्पलता वैष्णव, सुमित्रा आच्छा, हिम्मत सिंह और भगवत सिंह आदि ने मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।

No comments: