Saturday, November 29, 2008

कांग्रेस देश के लिए बलिदान देने वाली पार्टी : सीपी जोशी

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने वसुन्धरा राजे पर परिवर्तन यात्रा के नाम झूठे वायदे कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब वसुन्धरा सरकार का पतन होना तय है।डा. जोशी ने शुक्रवार को जिले के देवला (गोगुन्दा) क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करत हुए यह बात कही।सी.पी. जोशी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का पतन निश्चित है और जनादेश से कांग्रेस एक नये राजस्थान के निर्माण के लिए स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन सुलभ कराएगी । जोशी ने आरोप लगाया कि वसुन्धरा सरकार ने महज आदिवासी विकास की बड़ी-बड़ी बातें की। हकीकत में आदिवासियों की भलाई के लिए सरकार कुछ नहीं कर पाई ।सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी मांगीलाल गरासिया ने जनता से खुले मन से उन्हें समर्थन देकर विजयी बनाने की अपील की । जनसभा को गोगुन्दा प्रधान लालसिंह झाला, सिरोही के उपजिला प्रमुख मोतीराम गरासिया, कोटड़ा ब्लाक अध्यक्ष-मन्नालाल गरासिया, हरिसिंह झाला सहित पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया ।कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी ने आज झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हीरालाल दरांगी के समर्थन में फलासिया में भी एक चुनाव सभा को सम्बोधित किया ।फलासिया संवाददाता अनुसार जन सभा में डा. सी.पी. जोशी ने कांग्रेस को देश के लिए बलिदान देने वाली पार्टी बताते हुए क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कांग्रेस को विजयी बनाए।पार्टी प्रत्याशी हीरालाल दरांगी ने जन समर्थन की अपील करते हुए चुनाव जीतने पर क्षैत्र का समग्र विकास कराने का विश्वास दिलाया ।सभा को ब्लॉक अध्यक्ष कमला शंकर खैर, प्रधान शंकर लाल खराड़ी, ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर जिला प्रमुख केवल चन्द लबाना सहित कई कांग्रस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे । संचालन रामचन्द्र धन्नावत ने किया ।

No comments: