Wednesday, November 19, 2008

गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा

राजस्थान सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर जेड प्लस की है।राज्य के पुलिस महानिदेशक के.एस.बैंस ने कल देर रात यहां जोधपुर, उदयपुर एवं बीकानेर संभाग के पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिये। राजस्थान पुलिस को गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा देने संबंधी आदेश केन्द्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त हुए है।पुलिस आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात ही गहलोत को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गहलोत को जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद अब उनके आगे और पीछे एक-एक पुलिस एस्कोर्ट गाडी रहेगी। उनके निवास एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सशस्त्र कमाण्डों के साथ ही सादा वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। उन्हें अब तक एक एस्कोर्ट एवं सुरक्षा के लिए एक कमाण्डो ही उपलब्ध था।

No comments: