Friday, November 21, 2008

50 बरस में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए नहीं सोचा : राठौड

आदिवासी के विश्वास पर कभी कांग्रेस खरी नही उतरी। भाजपा प्रत्याशी एवं सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड बुधवार रात्रि को बारा व खेडलिया में आदिवासी समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि क्षेत्र के काग्रेस नेताआंð ने हमेशा अदिवासियो को आगे बढने से रोका है । उसका कारण यह रहा कि क्षेत्र मे एक भी आदिवासी उच्च शिक्षा ग्रहण नही कर सका क्योंकि कांग्रेस हमेशा यह चाहती रही कि आदिवासियें को शिक्षा से वंचित रखा जाए। भाजपा सरकार ने क्षेत्र मे आदिवासी छात्राओ के लिए छोटी-छोटी बस्तियें में विद्यालय के साथ केलवाडा में अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए छात्रावास खोला है । सम्मेलन में पूर्व प्रधान रामेश्वर लाल असावा ने कहा कि कांग्रेस अब वो पहले वाली कांग्रेस नहीं रही है। जब वो गरीब के हित की बात करती थी। बैठक को नेतीराम भील, पन्नाराम भील, पीपाणा उपसरपंच भीमाराम, आंतरी सरपंच खेमसिंह, वजेराम, आतरी उप सरपंच खेमाराम, रामलाल तावड ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व रात्रि को खेडलिया व बारा पहुंचने पर राठौड व असावा का आदिवासियें ने थाली मांदल के साथ जुलूस के रूप में सम्मेलन में लाए व स्वागत किया। इस दौरान कुराराम,पूर्व जिला परिषद सदस्य नौजाराम भील, हेमाराम, नौजाराम, चतराराम, ओलादर सपंच पन्नाराम, जोधाराम,उदराम, महामंत्री बब्बर सिंह चदाणा, लक्ष्मणसिंह हमेरपाल, दिलीप सिंह झाला, सुरेश सिंघवी, प्रेमसुख शर्मा, भरत सोनी, नरेश जैन, राघवेन्द्र झाला, गिरधारी सिंह झाला, उप प्रधान निर्भयसिंह झाला आदि उपस्थित थे।

No comments: