Sunday, November 30, 2008

भाजपा ने समाज में अलगांववाद व वैमन्स्यता पैदा की : रतना वोरा

डूंगरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लालशंकर घाटिया के समर्थन में नगर के लालपुरा मोहल्लें में गत रात एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गुजरात-अहमदाबाद की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक रतना वोरा ने कहा कि गरीबों की हितों की रक्षा करनें में कांग्रेस ही हर स्तर पर खरी उतरी है। जिसने गरीब व मजलुम को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए आजादी के बाद से विभिन्न योजनाओ के माध्यम से अरबों रूपयों की परियोजनाओं को मुर्तरूप दिया है। जब कि भाजपा ने समाज में अलगांववाद व वैमन्स्यता पैदा करने का ही काम किया है। वोरा गत रात लालपुरा स्थित वार्ड नम्बर में घाटिया के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्हेंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा की कथनी व करनी में हमेशा फर्क रहा है तथा झुठे वायदों के सहारे पांच वर्ष में विकास के बजाय सिर्फ विनाश ही किया है। सभा में कच्ची बस्ती, फरासवाडा, नाईवाडा, पातेला कन्धारवाडी सहित लालपुरा के वाशिंदें उपस्थित थे। सभा को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर यादव, पीसीसी सदस्य असरार अहमद, नगर अध्यक्ष रोशन दोशी, दिग्विजयसिंह चुण्डावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद मलिक, पार्षद मोहम्मद सादिक, भरत नागदा तथा लालपुरा पंच के सदर हाजी उमर खां ने सम्बोधित किया।इसी तरह डूंगरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी लालशंकर घाटिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को क्षेत्र के थाणा, घूंघरा, पादर, बोखला, साबली, खांडा मऊडा, शेरवाडा, आमझरा, बारो का शेर, देवल, हरिजन बस्ती, पटेल बस्ती व देवल के अन्य फलों में सघन जन सम्पर्क कर कागेस प्रत्याशी को भारी मतें से विजय बनाने की अपील की।सोयल का तूफानी दौरा ः कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रभारी कैलाश सोयल ने शनिवार को डूंगरपुर जिले सहित बांसवाडा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियो के समर्थन में तूफानी दौरा कर पार्टी के हाथ मजबुत करने हेतु सभाओं में सम्बोधित किया। प्रदेश संगठन मंत्री बच्चूलाल खराडी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रभारी सोयल ने शनिवार को गढी, परतापुर, में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। इससे पूर्व सेवादल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सोयल बांसवाडा दौरे से सीधे सागवाडा पहुंचे जहां कांगेस के प्रत्याशी सुरेन्द्र बामणिया के समर्थन में जन सभा को सम्बोधित किया। इसके बाद आसपुर डूंगरपुर व चौरासी प्रत्याशियों के समर्थन में दौरे किये। दौरे मे सेवादल के मणीलाल जोशी, मुरलीधर जोशी, देवराम रोत, नारायण पण्डया सहित कार्यकर्ता साथ थे।

No comments: