Monday, December 1, 2008

राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाएंगे : वैकेया नायडू

भाजपा के राष्ट्रीय नेता वैंकेया नायडू ने मतदाताओं से एक बार फिर राजस्थान में भाजपा को मौका देने की अपील करते हुए कहा है कि हमें एक मौका और मिला तो राजस्थान को विकसित प्रदेश की श्रेणी में ले आएंगे।नायडू ने रविवार शाम यहां बापू बाजार में भाजपा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही । नायडू ने कहा कि राजस्थान कभी बीमारू प्रदेश कहलाता था । उसे भाजपा ने पांच साल में बीमारू से बाहर निकाल दिया ।नायडू ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि यह चुनाव भारत का भविष्य तय करने वाला चुनाव होगा ।आतंकवाद के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर बरसते हुए नायडू ने कहा कि देश में आए दिन धमाके हो रहे है मगर सरकार कोई ठीस कदम नहीं उठा पाई है । मुंबई में आतंकी हमले के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री को बलि का बकरा बनाया गया, सही मायने में इस घटना की मैडम (सोनिया), प्रधानमंत्री व सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी ।नायडू ने साध्वी प्रज्ञा मामले का खुल कर जिक्र किए बगैर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार साधु, साध्वी व सेना के पीछे पड़ी है । सिमी देशद्रोही संगठन है मगर केन्द्र सरकार के कुछ लोग सिमी प्रेमी है ।नायडू ने महंगाई को लेकर केन्द्र को घेरा । उन्होंने उदयपुर की सुंदरता व महाराणा प्रताप के शौर्य का बखान किया वहीं वाजपेयी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई । सभा को सम्बोधित करते हुए गुलाबचंद कटारया ने कहा कि 2008 का विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा ।इससे पूर्व सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता भानु कुमार शात्री, शहर जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन, मांगीलाल जोशी, कुंतीलाल जैन ने भी सम्बोधित किया । धन्यवाद ग्रामीण प्रत्याशी वन्दना मीणा ने ज्ञापित किया ।सभा में मावली विधायक शांतिलाल चपलोत, कर्नाटक भाजपा के कोषाध्यक्ष लहरसिंह, गुजरात भाजपा के रमण भाई वोरा सहित कई भाजपायी उपस्थित थे । संचालन लोकेश द्विवेदी ने किया ।

No comments: