Saturday, December 6, 2008

13 केन्द्रों पर दोबारा मतदान सात को

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी की घटनाओं के कारण 13 निर्वाचन क्षेत्रों में तीन दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों पर अब सात दिसम्बर को पुनर्मतदान होगा।निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले पुनर्मतदान की तिथि 6 दिसम्बर घोषित की गई थी, लेकिन नये आदेश के तहत अब सात दिसम्बर को पुनर्मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग को 13 विधानसभा क्षेत्रों के तीन दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के प्रस्ताव भेजे गये हैं।उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान कराये जाने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पुष्कर,डीग, बाडी, माण्डलगढ, बांदीकुई, महुवा, धौलपुर, दौसा, कोटपुतली, जयपुर का सिविल लाईन्स, खानपुर, कोटा दक्षिण, सवाईमाधोपुर तथा गंगापुर शामिल हैं।इधर, करौली विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान कराये जाने की आशंका से नाराज कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आज करौली जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गये । इन दलों के कार्यकर्ताओं का मानना था कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रोनी सिंह के कहने पर पुनर्मतदान कराया जा रहा हैं । प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि इस बारे में अधिकारिक सूचना नहीं होने के बावजूद उन्हें उत्तेजित नहीं होना चाहिये।दौसा जिले के महुवा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक आठ मतदान केन्द्रों पर, दौसा में तीन और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केन्द्रों पर फिर से वोट डाले जायेंगे।भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ में तीन मतदान केन्द्रों पर, धौलपुर जिले के बाड़ी में तीन व धौलपुर में दो, सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर में एक और सवाईमाधोपुर में दो मतदान केन्द्रों तथा जयपुर जिले के कोटपूतली एवं सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के एक- एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान कराया जाना हैं।इसी प्रकार अजमेर जिले के पुष्कर, भरतपुर जिले के डीग कुम्हेर, जालोर जिले के सांचोर, झालावाड़ के खानपुर, कोटा के कोटा साऊथ तथा बारां जिले के बारां अटरू निर्वाचन क्षेत्र में एक एक मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान के लिये आयोग से अनुमति मांगी गई हैं।

No comments: