Saturday, December 13, 2008

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बन गए प्रोफेसर फिर संभाली नौकरी

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की रस्म पूरी करवा कर शनिवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी एक बार फिर एक प्रोफेसर के रूप में सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अपनी ड्यूटी जोईन करने पहुंचे । मनोविग्यान विषय के प्रोफेसर डा. सी. पी. जोशी, जो विधायक चुने जाने के बाद से अवैतनिक अवकाश पर चल रहे थे, अवकाश समय समाप्त होने के मद्देनजर डा. जोशी शनिवार को जयपुर के राजभवन में नवनियुक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने के बाद सीधे उदयपुर के लिए रवाना हुए ।उदयपुर आने के पश्चात वे सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित आर्ट्स कॉलेज पहुंचे एवं यहां जोशी ने एक प्रोफेसर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की।इस दौरान गोगुन्दा प्रधान लालसिंह झाला, जिला प्रमुख केवलचन्द लबाना, वीरेन्द्र वैष्णव, देवकीनंदन गुर्जर `काका', हरिसिंह, गिर्वा प्रधान श्यामलाल चौधरी, बाबुलाल श्रीमाली, जिला परिषद सदस्य विद्या शर्मा, गुलाबसिंह राव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।डा. जोशी के ड्यूटी जोईन करने के बाद आर्ट्स कॉलेज परिसर में युवक कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश श्रीमाली व उप सरपंच बड़गांव-भुवनेश व्यास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओðं ने गर्मजोशी के साथ प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी का स्वागत किया। इसके पश्चात यहां से जोशी सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।

No comments: