Monday, December 15, 2008

कार्यकर्ता मायूसी छोडे और जुटे लोकसभा चुनाव में : सीपी जोशी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी डॉ. सी.पी. जोशी ने आव्हान किया कि कार्यकर्ता अपनी मायूसी छोड़ कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कल्याणसिंह चौहान से मात्र एक मत से परास्त होने के बाद मायूस कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए रविवार को नाथद्वारा आए डॉ. सी.पी. जोशी ने होटल उत्सव में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत का दौर चलता रहता है । इसलिए कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। जोशी ने कहा कि जितनी अपनी क्षमता थी उतने वोट हमें मिले है साथ ही कहा कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को 62 हजार वोट नहीं मिले है। जोशी ने एक वोट के महत्व को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया। जोशी ने कहा कि हमें किसी ने नहीं हराया है । भीतरघात के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर एक दूसरे पर दोषारोपण करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक वोट से हार के पीछे हो सकता है कि मेरी चुनावी रणनीति में कोई कमी रही होगी। साथ ही कहा कि जो कुदरत के मंजूर होता है उसके आगे किसी की भी नहें चलती।जोशी ने कहा कि मैं हार गया तो क्या हुआ । प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में तो सरकार बनी है । इसलिये कार्यकर्ताओं को मायूसी छोड़ कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लेना चाहिए। जोशी ने कहा कि जनता के वोटों से तो मैं जीता हूं लेकिन सरकारी कर्मचारियों के वोटों से मुझे हार का सामना करना पड़ा। जोशी ने कहा कि मैं जिन्दगी भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा तथा प्रत्यक एक माह में क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर सुख दुख में भागीदार बनने का प्रयास करूंगा।जोशी ने कहा कि आज मैं सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहा हूं तथा राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी वहन करने का प्रस्ताव रखूंगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान से कांग्रेस के 4 लोकसभा सदस्य है लेकिन सभी की मेहनत से 25 में से 20 सीटें कांगेस जीतेगी।इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष एल.एन. गुर्जर ने कहा कि आज बड़ी दुख की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार का गठन हुआ है और विकास के पर्याय माने जाने वाले सी.पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गए वरना जोशी अशोक गहलोत के स्थान पर मुख्यमंत्री बनते।गुर्जर ने कांग्रेस के साथ भीतरघात व गद्दारी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मां (कांग्रेस) के साथ गद्दारी की है इसलिये अब वो संभल जाए वरना आने वाला वक्त उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।इस दौरान जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, आजाद मोहम्मद सिलावट, राजसमंद क्षेत्र के पराजित कांग्रेस प्रत्याशी हरिसिंह राठौड़, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए सी.पी. जोशी की मात्र एक वोट से हार पर गहरा दुख जताते हुए सम्पूर्ण मेवाड़ का नुकसान बताया।

No comments: