Saturday, December 6, 2008

ग्रामीण महिलाओ ने पीछे छोडा शहरी महिलाओं को

शहरी क्षेत्र में निवास करने के बावजूद इस बार विधानसभा चुनावों के तहत गुरूवार को हुए मतदान में उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाताओं ने काफी पीछे छोड़ दिया ।बात महिला मतदाताओं व उनके मतदान प्रतिशत की करे तो जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 749743 महिला मतदाताओं में से 478151 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस हिसाब में चुनाव में महिला मतदान का प्रतिशत जिले में 63.78 फीसदी रही।इस बार चुनाव में जिले के खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 68.83 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले। इसमें एक खास बात यह रही कि खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरूष मतदाताओं को भी पीछे छोड़ दिया। यहां पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 62.53 ही रहा।विधानसभा वार आंकड़े के हिसाब से उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 93054 महिलाओं में से केवल 51029 ने वोट डाले ।उदयपुर ग्रामीण में 85880 में से 51853, गोगुन्दा में 89995 में से 58824, झाड़ोल में 86324 में से 58693, मावली में 92398 में से 57931, वल्लभनगर में 100187 में से 67507 तथा सलूम्बर में 100111 में से 62252 तथा खेरवाड़ा में 101794 में से 70062 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

No comments: