Saturday, December 13, 2008

विधायक बन गए अब मंत्री बनने के लिए दौड शुरू

अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने के बाद मंत्रिमण्डल में स्थान पाने के लिए राज्य के अन्य विधायको के साथ ही जिले के पांच में से चार विधायको द्वारा काफी अधिक प्रयास करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दौड़ धूप शुरु कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मंत्रिमण्डल में केबिनेट अथवा राज्य मंत्री के रुप में स्थान पाने के लिए चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी एवं बेगूं सीट से निर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी दौड़ में बताए जाते है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा ठाकुर के चित्तौड़गढ़ से निर्वाचित सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के रिश्ते करीबी हेने की वजह से जाड़ावत, प्रभा ठाकुर के सम्पर्क में निरन्तर बने हुए है।इसी तरह निम्बाहेड़ा से निर्वाचित उदयलाल आंजना के पूर्व में भी विधायक होने के साथ ही सांसद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष होने एवं यह चुनाव 38 हजार से भी अधिक मतो से जीतने एवं कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं के साथ आंजना के ताल्लुकात अच्छे एवं बेहतर होने की वजह से आंजना का नाम भी प्रमुखता से शामिल है। आंजना समर्थको को उम्मीद है कि पहले गठन में ही आंजना को शामिल किया जा सकता है।इधर, बड़ीसादड़ी से निर्वाचित प्रकाश चौधरी के ताल्लुकात केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री प्रकाश जायसवाल जैसे कुछ नेताओं के साथ होने की वजह से चौधरी भी अपनी पूरी ताकत लगाए हुए है। जानकारी यह भी है कि वे ऐसे कुछ नव निर्वाचित राज्य के प्रत्याशियों का भी समर्थन हासिल कर रहे है, जो कि स्वंय मंत्री की दौड़ में शामिल न हो कर प्रकाश चौधरी के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त कर रहे है।जिले की बेगूं विधानसभा सीट से निर्वाचित राजेन्द्र विदुड़ी वैसे ही अपने आप को दस, जनपथ से जुड़ा होने का प्रचार विधानसभा चुनाव में भी कर चुके है, तथा मंत्री बनने के लिए काफी अधिक प्रयासो में लगे हुए है, लेकिन यह भी तय है कि मंत्रिमण्डल में यदि जिले के विधायको को स्थान दिया जाता है तो अधिक से अधिक दो विधायको को ही इस जिले से स्थान मिल सकता है। वसुन्धरा के मंत्रिमण्डल में जिले से नरपत सिंह राजवी, नन्द लाल मीणा को स्थान मिला हुआ था, जबकि चुन्नीलाल धाकड़ को खादी ग्रामोद्योग का चेयरमेन बनाए जाने की वजह से केबिनेट स्तर का दर्जा मिला हुआ था।

No comments: