Saturday, December 13, 2008

राजस्थान में वियजी होने के बाद कांग्रेस में आया जोश अहमदाबाद में निकालेंगे अभय उडान यात्रा

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस 28 दिसम्बर से अभय उडान यात्रा शुरू करेगी। 26 जनवरी तक चलने वाली यह यात्रा गुजरातराज्य भर में घूमेगी। यात्रा का उद्देश्य युवा एवं महिलाओं में राष्ट्रभावना एवं एकता को जागरूक करना है। उडान यात्रा का समापन समारोह नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में होगा, जिसमें कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी के आने की उम्मीद है। राज्य के 18 हजार गांवों में यह यात्रा घूमेगी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल की अगुवाई में पालडी स्थित प्रदेश कांग्रेस में 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में अभय उडान यात्रा पर रणनीति तैयारी की जाएगी। पडोसी राज्य राजस्थान में फतह होने के बाद अब गुजरात कांग्रेस में भी जोश जगा है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती से उभरकर आए, इसके लिए अभय उडान यात्रा शुरू की जाएगी। उत्तर, मध्य, दक्षिण एवं सौराष्ट्र-कच्छ जोन समेत चार जोनों में अभय उडान यात्रा शुरू होगी। उत्तर जोन में अम्बाजी से, दक्षिण में दांडी, सौराष्ट्र-कच्छ में सोमनाथ तथा द्वारका से यात्रा शुरू होगी।युवा कांग्रेस, महिला इकाई, एनएसयूआई एवं सेवा दल को इस यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम कमेटी, स्थल कमेटी, प्रोग्राम कमेटी समेत चौदह कमेटियों का गठन किया गया है। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत, नाटक एवं खेलकूद समेत कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्यभर में शुरू होने वाली अभय उडान यात्रा का समापन 26 जनवरी को अहमदाबाद में होगा। इस समारोह में कांग्रेस के युवा नेता एवं सांसद राहुल गांधी आएंगे।

No comments: