Wednesday, December 3, 2008

कांग्रेस को फजी मतदान से रोकने के लिए मतदाता विवेक का प्रयोग करे : किरण माहेश्वरी

भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने कहा कि मतदाता जागरूक होकर मतदान करे कि कौनसा प्रत्याशी क्षेत्र की सेवा कर सकता है। किरण ने युवाआंð को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि मतदान के समय युवा कार्यकर्ता सजग रहते हुए मतदान में सहयोग करें ताकि कांग्रेस को फर्जी मतदान से रोका जा सके।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि माहेश्वरी मतदान की पूर्व संध्या पर राजनगर चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर रही थी। इसके बाद प्रत्याशी किरण ने राजनगर-कांकरोली के विभिन्न वार्डों गुडा, गायरियावास, कुम्हारावास, सदर बाजार, खत्री मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, मालीवाडा आदि क्षैत्रों का दौरा कर मतदाताआंð से घर घर जाकर सम्पर्क किया।इस अवसर पर नगर महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, बूथ प्रभारी प्रवीण नंदवाना, खुमाण सिंह राव, शिवप्रसाद रेगर, प्रभारी हरिदास वैष्णव, चेतन धोका, युवा मोर्चा के प्रदीप खत्री, पार्षद महेन्द्र बाफना, गुलाबसिंह राव, स्नेहलता मादरेचा, बालुराम कुमावत, ओमप्रकाश बापडोत, देवीलाल नंदवाना, हिम्मत मेहता, नवनीत लड्ढा, रमेश माली, चम्पालाल माली, गोवर्धन लड्ढा, राकेश चपलोत, मदन कोठारी, कमलेश कोठारी, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, भगवत सिंह शेरा, बंशीलाल पालीवाल, हिन्दू जागरण मंच के डालचन्द कुमावत, रामचन्द्र वैष्णव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, उपाध्यक्ष जशोदा वैष्णव, पूर्व पार्षद आशा साहू, खमाणी देवी, बद्री भोई, सुन्दर माली, कैलाश निष्कलंक, देवीलाल साहू, जगदीश कुमावत, कन्हैयालाल रेगर, रमेश खींची आदि कार्यकर्ता साथ थे।वहीं दूसरी ओर कांकरोली चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने चुनाव पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के बाद कार्यकर्ताओ ने विभिन्न वार्डें में जाकर जनसम्पर्क किया एवं भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रमोद गौड, किसान मोर्चा के भानु पालीवाल, एडवोकेट कुशलेन्द्र दाधीच, कैलाश बोल्या, नन्दलाल पालीवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विकास पालीवाल, पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम पारीक, किशोर गुर्जर, कार्यालय मंत्री हिम्मत रांका, हरिश कलोसिया, रघुनाथ सिंह राजावत, रोहित कोठारी, राजमल जैन, त्रिलोक कुमावत, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कांता पालीवाल, नगर मंत्री चन्द्रमणी पाठक, लीलावती ठाकुर, युवा मोर्चा के फिरोज खान, पार्षद गिरिजा कच्छारा, रंजना शर्मा, जेपी शर्मा, गोपी देवी कुमावत, अर्जुन मेवाड़ा, दिलदार हुसैन, नरेन्द्र चौधरी, इकाई अध्यक्ष सीता गोयल, नगर महामंत्री रत्ना गोस्वामी, जसवन्त सिह राठौड, राजकुमार यादव, सुन्दरलाल कुमावत, शंकरलाल कुमावत, पुरूषोतम पालीवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: