Sunday, December 7, 2008

खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कांग्रेस मजबूत

राजस्थान राज्य में 13 वीं विधान सभा चुनाव के मतदान को हुए आज दूसरा दिन गुजरा गया और उस दौरान दोनो दलों के उम्मीदवार हार जीत का आकंलन बूथ वाईज गिरे वोटों के आधार पर करने में व्यस्त रहें। वही दूसरी ओर आम जन भी इस चर्चा में रहा कि वागड़ अचंल में कौन सिरमोर बनेगा। और राज्य में सरकार किसकी होगी।शनिवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व विधायक सुशील कटारा अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न बूथों पर गिरे मतों के आधार पर उन्हे मिलने वाले मतों की गणित करने में अपने सहयोगी के साथ व्यस्त रहे। साथ ही वे अपने विभिन्न सहयोगी कार्यकर्ताओ से पोलिंग बूथ के संबंध अपनी स्थिति का आंकलन भी करते रहे। क्योंकि चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 7 हजार मत गिरे है तथा जिसे भी 45 से 50 हजार के बीच मत प्राप्त हुए वह विधानसभा की राह पकड़ लेगा।इधर बडे शहरों की तर्ज पर डूंगरपुर जिले में भी जिले की सीटों व राज्य में सरकार को लेकर सट्टा लगाना प्रारंभ हो गया है। इस कारोबार में जहां कांग्रेस को 1 रूपये पर 60 पैसे का भाव दिया जा रहा है वही भाजपा को 1 रूपये के बदले 2.50 रूपये का भाव दिया जा रहा है। जो कि कांग्रेस की बढत को दर्शाता है। चर्चाओं के दैरान जहां अधिकांश लोग कांग्रेस को डूंगरपुर जिले में एक बार पुन: काबिज होना मान रही है। वही कई 3-1 तो बहुत कम 2-2 की गिनती भी गिन रहे है। इसी के चलते चुनावी चर्चाओ का दौर दिन भर सरकारी कार्यालयों, चाय की थर्डियों, पान की दूकानों पर चलती रहती है। यहां तक की खुफिया विभाग की रेपोर्टो में कांग्रेस की स्थिति को मजबुत बताया गया है।

No comments: