Sunday, December 21, 2008

अभाव अभियोग सुनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर उमडा सैलाब

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 49 सिविल लाईन्स स्थित आवास पर शनिवार को प्रात: 9 बजे उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने वालों के साथ ही अपने अभाव अभियोग प्रकरणों के निस्तारण के लिये आये आम आवाम का रेला उमड़ पड़ा।गहलोत को प्रदेश के कोने-कोने से आये सामाजिक और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी एवं उनके नेतृत्व में प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गहलोत सभी आगंतुकों से आत्मीय भाव से मिले और उनके अभाव अभियोग प्रकरणों की जानकारी लेकर उचित समाधान के उन्होंने निर्देश दिये। मुख्यमंत्री से शनिवार प्रात: नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के पद्मकैलाश मानव ने भेंट की और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। ओम राजौरिया के नेतृत्व में आये माली समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें साफा पहनाया व स्मृतिचिन्ह के साथ ही 21 किलोग्राम वजन के फूलों की माला पहनाई। रामचरण बैरवा के नेतृत्व में बैरवा समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक श्रीमती ममता शर्मा के नेतृत्व में आये साड़ी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने भी उन्हें बधाई दी। स्वेज फार्म विकास समिति, माली सेवा संस्थान, राजस्थान जैन समाज, चौमू माली समाज, मरूधर केसरी संस्थान, करौली समाज, रमेशचन्द्र जैन के नेतृत्व में अखिल भारतीय रचनात्मक समाज, सीकर समाज, राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ, घाटोल से आये आदिवासी समिति ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी। मेड़ता मण्डल के अध्यक्ष सतीश पुरोहित के नेतृत्व में आये प्रतिनिधि मण्डल ने भी उन्हें बधाई दी। शाहपुरा विकास समिति, आमेर नागरिक संघ, रावत समाज ब्यावर, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि मण्डल ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी। मालवीय नगर थड़ी फुटपाथ होल्डर्स यूनियन ने उन्हें बधाई दी व अपनी समस्याएं बतायीं। गहलोत से हज यात्रा कर लौटे हाजियों के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की एवं मुबारकबाद दी। जाकिर खान ने मुख्यमंत्री का इस्तकबाल किया। हाजिया टोंक रूबान की ओर से साहबजादा अमानत अली खान व स्वतंत्रता सेनानी छोटू खां मैकेनिक ने मुख्यमंत्री को मुबारकबाद दी।राजस्थान काजी कौंसिल एवं ऑल इण्डिया काजी बोर्ड के प्रतिनिधि मण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। कौंसिल की ओर से मौलाना फजले हक, चमन कादरी व मुफ्ती अबुल सत्तार ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद के नेतृत्व में आये प्रतिनिधि मण्डल ने भी उन्हें मुबारकबाद दिया।कर्मचारी संगठनों ने बधाई दी : राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ लोकतांत्रिक के प्रतिनिधि मण्डल ने सूरज प्रकाश टांक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें बधाई दी। कर्मचारी महासंघ (जैन) के प्रतिनिधि मण्डल ने रमेश दाधीच व रामगोपाल शर्मा के नेत्त्वृ में राजस्थान नर्सिंग कर्मचारी संघ, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ, प्रांतीय नल मजदूर एसोसिएशन, राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने भगवंत सिंह राजावत के साथ राजस्थान अनुदानित शिक्षक संघ ने बी.डी. तिवाड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें बधाई दी।

No comments: