Thursday, December 18, 2008

लोकसभा चुनाव के लिए कवायद शुरू

सत्ता के फाइनल की तैयारी में जुटे चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कह दिया है। इसी कवायद के तहत आयोग द्वारा 16 दिसंबर से बुलाया गया सम्मेलन गुरूवार को पूरा हो गया।चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को केंद्रीकृत डाटाबेस, मतदाता सूचियों के प्रबंधन, विशेष कम्युनिकेशन प्लान और जीआईएस सिस्टम में निपुण हो जाने के लिए कहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दूसरे राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को ब्रीफ किया कि कैसे उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में इसका सफल इस्तेमाल किया है।सरकार की ओर से फरवरी में फिर संसद सत्र बुलाने का संकेत देने के बाद चुनाव मार्च-अप्रैल में संभावित नजर आ रहे हैं। इससे पहले आयोग तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। गुरूवार को खत्म हुए सम्मेलन के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी एवं दोनों आयुक्तों नवीन चावला और एसवाई कुरैशी ने कार्यक्रम तैयार किया था।आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को महानगरों में चुनाव प्रबंधन की तैयारियों पर विचार किया गया था। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ चर्चा हुई थी। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारियों व आयुक्तों ने महानगरों में हुए चुनाव व अपनाई गई रणनीति को सामने रखा। उसके आधार पर महानगरों में चुनाव प्रबंधन के लिए अलग योजना तैयार की गई।आयोग ने इनसे कहा कि चुनाव सूची और चुनाव प्रबंधन लोगों की सहूलियत के हिसाब से होनी चाहिए। 17 और 18 दिसंबर को अलग-अलग राज्यों के अनुरूप चुनाव प्रबंधन पर चर्चा हुई। इसमें मतदाता सूचियों की समीक्षा, फोटो मतदाता सूची, फोटो मतदाता पहचान पत्र, डाटाबेस मैनेजमेंट व दूसरे संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।इसी दौरान राजस्थान व मध्य प्रदेश में चुनावों के दौरान इस्तेमाल किए गए जीआईएस सिस्टम के बारे में भी बाकी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को बताया गया।

No comments: