Wednesday, December 17, 2008

कांग्रेस के लिए बांटे परचे से हडकम्प

राजस्थान राज्य के उदयपुर हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान करबला शरीफ कौमी कमेटी की ओर से शहर के कांग्रेस प्रत्याशी की पैरवी में छापे गये परचे को शहर में वितरित करने को लेकर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।एक ओर जहां करबला शरीफ इस पर्चे को फर्जी बता रहा है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ओम नाराणीवाल ने भी अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । जानकारी के अनुसार कोतवाली में बुधवार को करबला सोसायटी भीलवाड़ा के सचिव अब्दुल रशीद पठान ने एक रिपोर्ट दी जिसमें गलत व आपत्तिजनक पर्चे छपवाकर चुनाव के दौरान वितरित करने वाले अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है वहीं नगर परिषद सभापति व चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए ओम प्रकाश नाराणीवाल ने भी एक रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है जिसमें बताया कि ऐसे पर्चे बांटने से हिन्दू-मुस्लिम की भावनाओं पर प्रभाव पड़ा है । यही नहीं पर्चों में मुद्रक व प्रकाशक का नाम नहीं होना भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है । पुलिस ने दोनों रिपोर्टों को परिवाद में ले जांच शुरू की है । उल्लेखनीय है कि उक्त पर्चे में कांग्रेस प्रत्याशी नाराणीवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की थी जिसको लेकर शुरू से ही बवाल खड़ा हो गया था ।

No comments: