Tuesday, December 16, 2008

छात्र समस्या को लेकर मीणा मिले गहलोत से

प्री बीएड परीक्षा में शामिल छात्रों को जनजाति उप योजना में 45 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलने में आ रही परेशानियों को लेकर मंगलवार को सलूम्बर विधायक रघुवीर मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर छात्र समस्या के शीघ निवारण की पैरवी की।कांग्रेस विधायक रघुवीर मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया कि सरकारी प्रावधान होने के बावजूद प्री बीएड परीक्षा में शामिल होने वाले जन जाति छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। इस लापरवाही के पीछे क्या कारण रहे, इसकी जांच करवा कर छात्रों को लाभ दिलवाया जाए।मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव श्रीमत पाण्डे को बुलाकर इस प्रकरण की समग्र जानकारी उन्हें देने तथा समस्या का समाधान सुझाने को कहा।उल्लेखनीय है कि इस विषय को लेकर जन जाति छात्रों ने सोमवार को ही संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद छात्रों ने जिला कलेक्ट्री बाहर क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया था।

No comments: