Wednesday, December 17, 2008

नव निर्वाचित विधायक पहुंचे अस्पताल

राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ के नव निर्वाचित विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत बुधवार को श्री सांवलिया सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।जानकारी के अनुसार, अपनी जीत के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए विधायक जाड़ावत ने मंगलवार देर रात्रि को चित्तौड़गढ़ लौटने के पश्चात् बुधवार सवेरे से ही अपने निवास पर कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों से भेंट करना शुरु कर दिया तथा इस दौरान सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जाड़ावत ने इस दौरान विभिन्न समस्याओं से रूबरु होने के पश्चात उसका समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि नगर एवं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किसी तरह की कोई कमी उनकी और से नही आने दी जाएगी, एवं वे लोगो के लिए सदैव तत्पर एवं उपलब्ध रहेंगे। जाड़ावत ने बुधवार सांय श्री सांवलिया सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश माहेश्वरी आदि से चर्चा कर चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ ही पूर्ण करने पर बल देते हुए कहा कि मरीजो की और अधिक सुविधाओं के लिए तत्परता से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। जाड़ावत ने इस दौरान दो टूक शब्दो में कहा कि मरीजो के प्रति संवेदनहीनता की स्थिति किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही की जाएगी एवं चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टाफ को मरीजो के प्रति और अधिक सेवा भाव उत्पन्न किया जाना चाहिए।जाड़ावत ने इस दौरान कहा कि चिकित्सालय में और अधिक आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणो के लिए आवश्यकता पड़ने पर उद्यमियों की सहायता भी ली जा सकती है।

No comments: